ETV Bharat / state

घर में सो रहे शख्स की गला रेतकर हत्या, पत्नी ने चोरों पर लगाया आरोप - चोर ने की हत्य़ा

दिल्ली के पटेल नगर इलाके में रविवार देर रात एक शख्स की उसके घर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के समय घर में उसकी दूसरी पत्नी एवं दो बच्चे मौजूद थे. महिला का दावा है कि घर में घुसे चोर उसके पति की हत्या कर गए हैं.

A person sleeping at home was strangled to death in patel nagar
घर में सो रहे शख्स की गला रेतकर हत्या
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:59 PM IST

नई दिल्ली: पटेल नगर इलाके में रविवार देर रात एक शख्स की उसके घर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के समय घर में उसकी दूसरी पत्नी एवं दो बच्चे मौजूद थे. महिला का दावा है कि घर में घुसे चोर उसके पति की हत्या कर गए हैं. हालांकि उसके बयान में कुछ विरोधाभास पाए गए हैं. इसे लेकर पटेल नगर पुलिस छानबीन कर रही है.

घर में सो रहे शख्स की गला रेतकर हत्या
पुलिस को मिली लाश

डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार रात लगभग 2:30 बजे पटेल नगर पुलिस को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि चोर ने एक शख्स को चाकू मार दिया है. जांच अधिकारी मौके पर पहुंचा तो वहां पर पुलिस को मृतक की पत्नी मिली. मृतक की पहचान 50 वर्षीय शिवकुमार के रूप में की गई. वारदात के समय वह बिस्तर पर सो रहा था जबकि उसकी पत्नी और बच्चे जमीन पर सो रहे थे. उसके गले पर चाकू से वार किए जाने के निशान थे. एक गार्ड भी पास के ही कमरे में सो रहा था.


महिला का दावा चोर ने की हत्या
महिला ने पुलिस को बताया कि चोर उसके घर में घुसे थे और उन्होंने विरोध करने पर उसके पति को चाकू मार दिया. घर में कपड़े बिखरे हुए थे, पास में ही दो टूटे हुए मोबाइल भी बरामद हुए हैं. लेकिन पास के कमरे में सो रहे गार्ड ने किसी शोर की आवाज नहीं सुनी. जांच में पुलिस को पता चला कि मरने वाला शिवकुमार अपने रिश्तेदार के दफ्तर में मैनेजर की नौकरी करता था. इसके अलावा वह उस बिल्डिंग में रखरखाव भी करता था, जहां पर घटना हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग
मौके पर पुलिस टीम द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और वहां से उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य उठाए हैं. वहां से कुछ पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जिनकी मदद से आगे की छानबीन की जा रही है. इस बाबत पटेल नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस पूरे मामले को लेकर महिला से पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: पटेल नगर इलाके में रविवार देर रात एक शख्स की उसके घर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के समय घर में उसकी दूसरी पत्नी एवं दो बच्चे मौजूद थे. महिला का दावा है कि घर में घुसे चोर उसके पति की हत्या कर गए हैं. हालांकि उसके बयान में कुछ विरोधाभास पाए गए हैं. इसे लेकर पटेल नगर पुलिस छानबीन कर रही है.

घर में सो रहे शख्स की गला रेतकर हत्या
पुलिस को मिली लाश

डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार रात लगभग 2:30 बजे पटेल नगर पुलिस को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि चोर ने एक शख्स को चाकू मार दिया है. जांच अधिकारी मौके पर पहुंचा तो वहां पर पुलिस को मृतक की पत्नी मिली. मृतक की पहचान 50 वर्षीय शिवकुमार के रूप में की गई. वारदात के समय वह बिस्तर पर सो रहा था जबकि उसकी पत्नी और बच्चे जमीन पर सो रहे थे. उसके गले पर चाकू से वार किए जाने के निशान थे. एक गार्ड भी पास के ही कमरे में सो रहा था.


महिला का दावा चोर ने की हत्या
महिला ने पुलिस को बताया कि चोर उसके घर में घुसे थे और उन्होंने विरोध करने पर उसके पति को चाकू मार दिया. घर में कपड़े बिखरे हुए थे, पास में ही दो टूटे हुए मोबाइल भी बरामद हुए हैं. लेकिन पास के कमरे में सो रहे गार्ड ने किसी शोर की आवाज नहीं सुनी. जांच में पुलिस को पता चला कि मरने वाला शिवकुमार अपने रिश्तेदार के दफ्तर में मैनेजर की नौकरी करता था. इसके अलावा वह उस बिल्डिंग में रखरखाव भी करता था, जहां पर घटना हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग
मौके पर पुलिस टीम द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और वहां से उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य उठाए हैं. वहां से कुछ पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जिनकी मदद से आगे की छानबीन की जा रही है. इस बाबत पटेल नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस पूरे मामले को लेकर महिला से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.