ETV Bharat / state

आयकर अधिकारी की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसके दोस्तों को ठगा

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 3:25 PM IST

दिल्ली आयकर विभाग के एक संयुक्त आयुक्त का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके दोस्तों से ठगी का मामला सामने आया है. एक जालसाज ने उनका फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके दोस्तों से मैसेंजर पर चैटिंग की और उनसे मदद के नाम पर रुपये मांगे.

Faked Facebook profile of Income Tax officer for cheating
फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना धोखाघड़ी का मामला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दिल्ली आयकर विभाग के एक संयुक्त आयुक्त का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके दोस्तों से ठगी का मामला सामने आया है. एक जालसाज ने उनका फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके दोस्तों से मैसेंजर पर चैटिंग की और उनसे मदद के नाम पर रुपये मांगे. इतना ही नहीं उनके एक दोस्त से इस शख्स ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांग ली. इस पर उन्हें शक हुआ और पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल उनकी शिकायत पर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है.

फर्जी फेसबुक बनाकर की धोखाधड़ी

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक अभिषेक कुमार दिल्ली स्थित आयकर विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. कुछ महिने पहले उन्हें एक स्कूल के दोस्त राहुल ने फोन किया. उसने बताया कि फेसबुक के जरिए उसे अभिषेक का मैसेज मिला है. जिसमें उसने क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी है. वो उसके इस सवाल से हैरान है. इसकी वजह से ही उसने फोन किया है. उससे बातचीत के बाद संयुक्त आयुक्त को पता चला कि उनकी फेसबुक से फोटो उठाकर किसी ने उनका फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना दिया है. ये फेसबुक अकाउंट अलग लिंक से बना हुआ है जबकि उनकी अपनी प्रोफाइल अलग है.

कई लोगों से मैसेंजर पर मांगे पैसे
संयुक्त आयुक्त ने जब जानकारी जुटाना शुरु किया तो उन्हें कई दोस्तों के फोन और मैसेज आए. जिन्होंने बताया कि किसी ने उनका फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनसे रुपये लेने की कोशिश की है. ये शख्स फेसबुक मैसेंजर के जरिए उनसे बातचीत करता है और मदद के नाम पर रुपये मांगता है. उन्हें राहुल ने वो मैसेंजर चैट भी दी. जिसमें कार्ड की डिटेल मांगी गई थी.

जिन लोगों से इस जालसाज ने ठगी करने की कोशिश की उनमें आईआरएस अधिकारी, ओएनजीसी अधिकारी, जयपुर की शिक्षिका, लंदन में मौजूद इंजीनियर, गुजरात में मौजूद आयकर अधिकारी आदि शामिल हैं. इसके अलावा भी कई लोगों से इस जालसाज ने संयुक्त आयुक्त बनकर रुपये मांगे.

फेसबुक से चुराई गई फोटो
आयकर अधिकारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि फर्जी फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए जालसाज ने उनकी तस्वीर का भी इस्तेमाल किया है. ये तस्वीर उनके ही फेसबुक प्रोफाइल से चोरी की गई है. इसके साथ ही उन्होंने अपने असली और ठग द्वारा खोले गए फर्जी फेसबुक के अकाउंट की जानकारी भी उनके साथ साझा की है.

स्पेशल सेल ने दर्ज की एफआईआर
पीड़ित अधिकारी ने इस पूरे मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को दी है. स्पेशल सेल ने इस बाबत आईपीसी की धारा 419 और आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वो ये जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस शख्स ने ये फर्जी प्रोफाइल बनाया. इसके लिए फेसबुक से भी मदद मांगी गई है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दिल्ली आयकर विभाग के एक संयुक्त आयुक्त का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके दोस्तों से ठगी का मामला सामने आया है. एक जालसाज ने उनका फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके दोस्तों से मैसेंजर पर चैटिंग की और उनसे मदद के नाम पर रुपये मांगे. इतना ही नहीं उनके एक दोस्त से इस शख्स ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांग ली. इस पर उन्हें शक हुआ और पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल उनकी शिकायत पर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है.

फर्जी फेसबुक बनाकर की धोखाधड़ी

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक अभिषेक कुमार दिल्ली स्थित आयकर विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. कुछ महिने पहले उन्हें एक स्कूल के दोस्त राहुल ने फोन किया. उसने बताया कि फेसबुक के जरिए उसे अभिषेक का मैसेज मिला है. जिसमें उसने क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी है. वो उसके इस सवाल से हैरान है. इसकी वजह से ही उसने फोन किया है. उससे बातचीत के बाद संयुक्त आयुक्त को पता चला कि उनकी फेसबुक से फोटो उठाकर किसी ने उनका फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना दिया है. ये फेसबुक अकाउंट अलग लिंक से बना हुआ है जबकि उनकी अपनी प्रोफाइल अलग है.

कई लोगों से मैसेंजर पर मांगे पैसे
संयुक्त आयुक्त ने जब जानकारी जुटाना शुरु किया तो उन्हें कई दोस्तों के फोन और मैसेज आए. जिन्होंने बताया कि किसी ने उनका फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनसे रुपये लेने की कोशिश की है. ये शख्स फेसबुक मैसेंजर के जरिए उनसे बातचीत करता है और मदद के नाम पर रुपये मांगता है. उन्हें राहुल ने वो मैसेंजर चैट भी दी. जिसमें कार्ड की डिटेल मांगी गई थी.

जिन लोगों से इस जालसाज ने ठगी करने की कोशिश की उनमें आईआरएस अधिकारी, ओएनजीसी अधिकारी, जयपुर की शिक्षिका, लंदन में मौजूद इंजीनियर, गुजरात में मौजूद आयकर अधिकारी आदि शामिल हैं. इसके अलावा भी कई लोगों से इस जालसाज ने संयुक्त आयुक्त बनकर रुपये मांगे.

फेसबुक से चुराई गई फोटो
आयकर अधिकारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि फर्जी फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए जालसाज ने उनकी तस्वीर का भी इस्तेमाल किया है. ये तस्वीर उनके ही फेसबुक प्रोफाइल से चोरी की गई है. इसके साथ ही उन्होंने अपने असली और ठग द्वारा खोले गए फर्जी फेसबुक के अकाउंट की जानकारी भी उनके साथ साझा की है.

स्पेशल सेल ने दर्ज की एफआईआर
पीड़ित अधिकारी ने इस पूरे मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को दी है. स्पेशल सेल ने इस बाबत आईपीसी की धारा 419 और आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वो ये जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस शख्स ने ये फर्जी प्रोफाइल बनाया. इसके लिए फेसबुक से भी मदद मांगी गई है.

Intro:नई दिल्ली
दिल्ली आयकर विभाग के एक संयुक्त आयुक्त का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके दोस्तों से ठगी का मामला सामने आया है. एक जालसाज ने उनका फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके दोस्तों से मैसेंजर पर चैटिंग की और उनसे मदद के नाम पर रुपए मांगे. इतना ही नहीं उनके एक दोस्त से इस शख्स ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांग ली. इस पर उन्हें शक हुआ और पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल उनकी शिकायत पर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है.


Body:जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार दिल्ली स्थित आयकर विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. कुछ माह पहले उन्हें एक स्कूल के दोस्त राहुल ने फोन किया. उसने बताया कि फेसबुक के जरिए उसे अभिषेक का मैसेज मिला है जिसमें उसने क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी है. वह उसके इस सवाल से हैरान है और इसकी वजह से ही उसने फोन किया है. उससे बातचीत के बाद संयुक्त आयुक्त को पता चला कि उनकी फेसबुक से फोटो उठाकर किसी ने उनका फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना दिया है. यह फेसबुक अकाउंट अलग लिंक से बना हुआ है जबकि उनकी अपनी प्रोफाइल अलग है.


कई लोगों से मैसेंजर पर मांगे रुपये
संयुक्त आयुक्त ने जब जानकारी जुटाना शुरु किया तो उन्हें कई दोस्तों के फोन और मैसेज आए जिन्होंने बताया कि किसी ने उनका फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनसे रुपए लेने की कोशिश की है. यह शख्स फेसबुक मैसेंजर के जरिए उनसे बातचीत करता है और मदद के नाम पर रुपए मांगता है. उन्हें राहुल ने वह मैसेंजर चैट भी दी जिसमें कार्ड की डिटेल मांगी गई थी. जिन लोगों से इस जालसाज ने ठगी करने की कोशिश की उनमें आईआरएस अधिकारी, ओएनजीसी अधिकारी, जयपुर की शिक्षिक, लंदन में मौजूद इंजीनियर, गुजरात में मौजूद आयकर अधिकारी आदि शामिल हैं. इसके अलावा भी कई लोगों से इस जालसाज ने संयुक्त आयुक्त बनकर रुपए मांगे.

फेसबुक से चुराई गई फोटो
आयकर अधिकारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि फर्जी फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए जालसाज ने उनकी तस्वीर का भी इस्तेमाल किया है. यह तस्वीर उनके ही फेसबुक प्रोफाइल से चोरी की गई है. इसके साथ ही उन्होंने अपने असली एवं ठग द्वारा खोले गए फर्जी फेसबुक के अकाउंट की जानकारी भी उनके साथ सांझा की है.






Conclusion:स्पेशल सेल ने दर्ज की एफआईआर
पीड़ित अधिकारी ने इस पूरे मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की है. स्पेशल सेल ने इस बाबत आईपीसी की धारा 419 एवं आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वह यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस शख्स ने यह फर्जी प्रोफाइल बनाया. इसके लिए फेसबुक से भी मदद मांगी गई है.
Last Updated : Jan 1, 2020, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.