ETV Bharat / entertainment

इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस 18, सलमान खान का नया प्रोमो आउट, जानें क्या है इस बार शो की थीम - Bigg Boss 18 Premier Date Out - BIGG BOSS 18 PREMIER DATE OUT

Bigg Boss 18 Premier Date Out: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के प्रीमियर की डेट का एलान हो गया है. इस बार बिग बॉस की क्या थीम है आइए जानते हैं.

Bigg Boss 18 Premier Date Out
इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस 18 (Promo Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 23, 2024, 11:11 AM IST

हैदराबाद: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस 18 का नया प्रोमो जारी हुआ है. इसमें सलमान खान एक बार समय के तांडव से खेलते दिख रहे हैं. वहीं, सलमान खान के फैंस को बिग बॉस 18 की प्रीमियर की डेट का बेसब्री से इंतजार था, जो अब सामने आ गई है. जी हां, बिग बॉस 18 कब से शुरू होने जा रहा है, सलमान खान के इसका खुलासा कर दिया है. सलमान खान बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में शानदार दिख रहे हैं और टाइम के तांडव के बारे में बता रहे हैं. सलमान खान बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में टाइम के तांडव पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि इस बार कंटेस्टेंट का फ्यूचर दिखाई देगा.

बिग बॉस 18 में क्या नया?

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सलमान खान को कोट-पैंट में देखा जा रहा है. सलमान खान बियर्ड लुक में दिख रहे हैं. प्रोमो में सलमान खान दर्शकों को शो की थीम और उसमें क्या नया होने वाला है, इससे रूबरू करवा रहे हैं. बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सलमान खान बोलते दिख रहे हैं,' ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी थी, लेकिन सिर्फ आज का हाल, अब खुलेगी एक ऐसी आंख जो लिखेगी इतिहास का पल, देखेगी यह आने वाला कल.

बिग बॉस 18 में नई टेक्नोलॉजी आएगी

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सलमान खान की बातों से पता चल रहा है कि इस बार घर में किसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा और इसके जरिए मेकर्स कंटेस्टेंट्स के दिलों- दिमाग में क्या चल रहा है, इसका पता करते रहेंगे. ऐसे में बिग बॉस 18 और भी दिलचस्प होने वाला है.

कब से शुरू हो रहा बिग बॉस 18?

बता दें, सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच वह बिग बॉस 18 को भी शूट करते रहेंगे. सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में आकर घरवालों की जमकर क्लास लेते नजर आएंगे. बता दें, 'सिकंदर' ईद 2025 में रिलीज होगी और इसके लिए सलमान खान का अपना शो बिग बॉस 18 जल्द ही निपटाएंगे. बिग बॉस 18 आगामी 6 अक्टूबर से कलर्स पर सोमवार से रविवार रात 9 बजे से प्रसारित होगा.

ये भी पढे़ं :

'स्त्री 2' के बाद 'बिग बॉस 18' में दिखेगा सरकटे का आतंक! मेकर्स ने 'सरकटा' को किया कॉल - Sarkata in Bigg Boss 18


बिग बॉस 18 को मिला पहला कंफर्म कंटेस्टेंट!, सामने आया टीवी की इस हॉट हसीना का नाम - Bigg Boss 18


WATCH : 'बिग बॉस 18' का पहला प्रोमो और थीम आउट, इस बार सलमान खान के शो में होगा 'टाइम का तांडव' - Bigg Boss 18


हैदराबाद: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस 18 का नया प्रोमो जारी हुआ है. इसमें सलमान खान एक बार समय के तांडव से खेलते दिख रहे हैं. वहीं, सलमान खान के फैंस को बिग बॉस 18 की प्रीमियर की डेट का बेसब्री से इंतजार था, जो अब सामने आ गई है. जी हां, बिग बॉस 18 कब से शुरू होने जा रहा है, सलमान खान के इसका खुलासा कर दिया है. सलमान खान बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में शानदार दिख रहे हैं और टाइम के तांडव के बारे में बता रहे हैं. सलमान खान बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में टाइम के तांडव पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि इस बार कंटेस्टेंट का फ्यूचर दिखाई देगा.

बिग बॉस 18 में क्या नया?

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सलमान खान को कोट-पैंट में देखा जा रहा है. सलमान खान बियर्ड लुक में दिख रहे हैं. प्रोमो में सलमान खान दर्शकों को शो की थीम और उसमें क्या नया होने वाला है, इससे रूबरू करवा रहे हैं. बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सलमान खान बोलते दिख रहे हैं,' ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी थी, लेकिन सिर्फ आज का हाल, अब खुलेगी एक ऐसी आंख जो लिखेगी इतिहास का पल, देखेगी यह आने वाला कल.

बिग बॉस 18 में नई टेक्नोलॉजी आएगी

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सलमान खान की बातों से पता चल रहा है कि इस बार घर में किसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा और इसके जरिए मेकर्स कंटेस्टेंट्स के दिलों- दिमाग में क्या चल रहा है, इसका पता करते रहेंगे. ऐसे में बिग बॉस 18 और भी दिलचस्प होने वाला है.

कब से शुरू हो रहा बिग बॉस 18?

बता दें, सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच वह बिग बॉस 18 को भी शूट करते रहेंगे. सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में आकर घरवालों की जमकर क्लास लेते नजर आएंगे. बता दें, 'सिकंदर' ईद 2025 में रिलीज होगी और इसके लिए सलमान खान का अपना शो बिग बॉस 18 जल्द ही निपटाएंगे. बिग बॉस 18 आगामी 6 अक्टूबर से कलर्स पर सोमवार से रविवार रात 9 बजे से प्रसारित होगा.

ये भी पढे़ं :

'स्त्री 2' के बाद 'बिग बॉस 18' में दिखेगा सरकटे का आतंक! मेकर्स ने 'सरकटा' को किया कॉल - Sarkata in Bigg Boss 18


बिग बॉस 18 को मिला पहला कंफर्म कंटेस्टेंट!, सामने आया टीवी की इस हॉट हसीना का नाम - Bigg Boss 18


WATCH : 'बिग बॉस 18' का पहला प्रोमो और थीम आउट, इस बार सलमान खान के शो में होगा 'टाइम का तांडव' - Bigg Boss 18


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.