ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट से CISF की कस्टडी से फरार हुआ रेप का आरोपी, सुरक्षा घेरा तोड़ने में रहा कामयाब

Rape accused escapes from CISF custody: सीआईएसएफ की चूक के कारण दुष्‍कर्म का एक आरोपी दिल्‍ली एयरपोर्ट से फरार हो गया. इस मामले में दिल्‍ली एयरपोर्ट पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2023, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लुधियाना में रेप के मामले में फरार चल रहा आरोपी अमनदीप सिंह सीआईएसएफ की हिरासत से फरार हो गया. वह 20 दिसंबर को बहरीन से आईजीआई एयरपोर्ट आया था, लेकिन उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के कारण उसे एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया था. उसे सीआईएसएफ के जवान दिल्ली पुलिस को सौंपने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही फरार हो गया. फिलहाल कई टीमें उसकी तलाश में जुटी है. डीसीपी देवेश कुमार महला ने भी मामले की पुष्टि की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के लुधियाना में अमनदीप सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था है. वह अप्रैल 2020 से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था. 20 दिसंबर को वह बहरीन से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था. तभी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उसे रोक लिया गया. फिर उसे सीआईएसएफ को सौंप दिया गया. उसके बाद सीआईएसएफकर्मी उसे दिल्ली पुलिस को सौंपने जा रहे थे. तभी वह सुबह करीब 10 बजे इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के काउंटर नंबर 33 से कूदकर फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार, जब वह भागा था, तब सीआईएसएफ का जवाब शौचालय के लिए गया था. तभी आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया. फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उसकी फिर से गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई है.

आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश कुमार महेला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार हुए आरोपी के बारे में पता लगाने के लिए एयरपोर्ट थाना और स्पेशल टीम को जांच के लिए लगा दिया गया है. उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लुधियाना में रेप के मामले में फरार चल रहा आरोपी अमनदीप सिंह सीआईएसएफ की हिरासत से फरार हो गया. वह 20 दिसंबर को बहरीन से आईजीआई एयरपोर्ट आया था, लेकिन उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के कारण उसे एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया था. उसे सीआईएसएफ के जवान दिल्ली पुलिस को सौंपने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही फरार हो गया. फिलहाल कई टीमें उसकी तलाश में जुटी है. डीसीपी देवेश कुमार महला ने भी मामले की पुष्टि की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के लुधियाना में अमनदीप सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था है. वह अप्रैल 2020 से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था. 20 दिसंबर को वह बहरीन से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था. तभी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उसे रोक लिया गया. फिर उसे सीआईएसएफ को सौंप दिया गया. उसके बाद सीआईएसएफकर्मी उसे दिल्ली पुलिस को सौंपने जा रहे थे. तभी वह सुबह करीब 10 बजे इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के काउंटर नंबर 33 से कूदकर फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार, जब वह भागा था, तब सीआईएसएफ का जवाब शौचालय के लिए गया था. तभी आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया. फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उसकी फिर से गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई है.

आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश कुमार महेला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार हुए आरोपी के बारे में पता लगाने के लिए एयरपोर्ट थाना और स्पेशल टीम को जांच के लिए लगा दिया गया है. उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.