नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (coronavirus) की दर वर्तमान समय में घटकर 1% से कम हो गई है, जिसके बाद अब दिल्ली सरकार ने अनलॉक (unlock) में रियायत देते हुए दिल्ली के अंदर मॉल खोलने की अनुमति दे दी है. इसी के तहत अब कल से राजधानी दिल्ली में मॉल खोलने जा रहे हैं. जिसको देखते हुए सभी मॉल के अंदर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है. साथ ही साथ पूरे मॉल को डिसइनफेक्ट भी किया जा रहा है और जगह-जगह मॉल्स के अंदर 2 गज की दूरी बनाए रखने के स्टीकर जमीन पर लगाए गए हैं. साथ ही लिफ्ट के अंदर भी एक बार में सिर्फ तीन से चार लोगों को ही अलाउड किया जा रहा है.
मॉल में एंट्री के वक्त सभी नियमों का होगा पालन
राजधानी दिल्ली के मॉल्स (malls will open from tomorrow ) कल से खुलने जा रहे हैं. ऐसे में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यदि कल से आपको दिल्ली के मॉल के अंदर जाना है, तो सबसे पहले आपको मॉल के गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग करवानी होगी. जिसके बाद स्क्रीनिंग में आपका टेंपरेचर नॉरमल आने के बाद ही आप अपने आप को सैनिटाइज करने के बाद मॉल के अंदर जा सकेंगे. मॉल के अंदर जाने के बाद आपको सोशल डिस्टेंस का विशेष तौर पर ख्याल रखना होगा. साथ ही साथ बिना मास्क के मॉल में आपको एंट्री नहीं मिलेगी.
रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया में सिटिंग नहीं होगी अलाउड
दिल्ली के मॉल्स के अंदर स्थित रेस्टोरेंट्स और कैफेटेरिया में फिलहाल अभी किसी प्रकार की सेटिंग अलाउड नहीं होगी. एक बार में सिर्फ और सिर्फ तीन कस्टमर्स को ही रेस्टोरेंट्स और कैफेटेरिया के अंदर जाने दिया जाएगा. जिसके बाद वह अपना ऑर्डर लेकर रेस्टोरेंट्स से बाहर आएंगे और उसके बाद ही दूसरे कस्टमर को अंदर जाने दिया जाएगा. यानी कि मॉल के अंदर भी रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया में सिर्फ टेकअवे की फैसिलिटी अवेलेबल होगी.
ये भी पढ़ेंः-Unlock Delhi ऑड-इवेन बेसिस पर खुलेंगे बाज़ार, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो
नियमों का करना होगा सख्ती से पालन
दिल्ली के मॉल समय अगर आप जाते हैं तो आपको सभी नियमों का भली-भांति तरीके से पालन करना होगा. यदि आप मॉल के अंदर मास्क उतारते हैं या सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते तो आपके ऊपर कार्रवाई मॉल प्रशासन के द्वारा की जा सकती है.
मॉल के स्टाफ भी होंगे वैक्सीनेटेड
राजौरी गार्डन क्षेत्र में स्थित आर क्यूब मोनार्ड और शॉपर्स स्टॉप के मैनेजर ने बातचीत के दौरान बताया कि मॉल का स्टाफ पूरे तरीके से वैक्सीनेटेड हैं. सभी प्रकार के प्रिकोशन बरती जाएंगी. साथ ही साथ स्टाफ की एंट्री से पहले ना सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, बल्कि उन्हें बकायदा सैनिटाइजेशन के प्रोसेस से गुजरना होगा. मॉल के अंदर काम करने वाले सभी लोगों को फेस शील्ड, मास्क और ग्लब्स का प्रयोग करना होगा.
टचलेस सैनिटाइजेशन और लिफ्ट में भी होगा सोशल डिस्टेंस
मॉल के अंदर जहां एंट्री के वक्त टचलेस सैनिटाइजेशन का प्रयोग किया जाएगा. वहीं लिफ्ट के अंदर भी विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए स्टीकर लगाया गए हैं और एक बार में चार व्यक्तियों को ही लिफ्ट का प्रयोग करने की इजाजत दी जाएगी. जबकि दिल्ली के कुछ मॉल में लिफ्ट के प्रयोग पर फिलहाल रोक लगा दी गई है, सिर्फ मॉल स्टाफ के लोग ही लिफ्ट का प्रयोग करेंगे. वहीं दिल्ली के कुछ मॉल में फिलहाल सेंट्रलाइज्ड एसी नहीं चलाए जाएंगे .सिर्फ जो दुकानें खुलेगी उन्हीं दुकानों के अंदर एयर कंडीशनर चलाए जाएंगे ताकि की शॉपिंग करने आए लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.