नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में शुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अबकी बार यह जिम्मा उठाया है. जिसके लिए कुल 6200 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. 4 साल के इस प्रोजेक्ट में नई दिल्ली पर अजमेरी गेट साइड एक 40 मंजिला इमारत बनाई जाएगी. जिसमें लोगों को मॉल और सिनेमा जैसा अनुभव मिलेगा. साथ ही स्टेशन को विदेशों की तर्ज पर तैयार किया जाएगा.
RLDA कर रही काम
पिछले दिनों रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस दिशा में काम तेज कर दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट साइड एंट्री के पार्किंग स्पेस को रेलवे दिल्ली की सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाने के लिए इस्तेमाल करेगी.
प्लानिंग के मुताबिक, यहां के आसपास के इलाके में भी चीजों को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा. अगर सब ठीक रहा तो स्टेशन के आसपास का इलाका जल्दी ही एयरपोर्ट की तरह दिखने लगेगा.
ऐसे होगा काम
बताया गया कि यहां अजमेरी गेट साइड एंट्री के अलावा स्टेट एंट्री रोड की तरफ भी रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी अपनी तरह से काम करेगी स्टेशन पर एंट्री एग्जिट अलग अलग करने के अलावा बाजार और रूट भी विकसित किए जाएंगे. प्लानिंग कुछ इस तरीके से होगी की एंट्री और एग्जिट लेने वालों को एक-दूसरे का सामना न करना पड़े और कोई परेशानी भी ना हो.
लोगों को होगा फायदा
अधिकारियों की मानें तो ये प्रोजेक्ट देश में अपनी तरह का एक अलग प्रोजेक्ट है. राजधानी के इस बड़े स्टेशन का कायाकल्प कर इसे देश के अन्य स्टेशनों के लिए उदाहरण के तौर पर पेश किया जाएगा. कहां जा रहा है कि यह रेल यात्रियों के लिए तो फायदेमंद होगा ही साथ ही अन्य लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगा.