ETV Bharat / state

महुआ मोइत्रा ने सरकारी बंगला खाली करने के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में दाखिल याचिका वापस ली

Delhi High Court: तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने अपना सरकारी बंगला खाली करने के केंद्रीय संपदा निदेशालय के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2024, 3:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा से सरकारी आवास खाली करवाते समय कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगी. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस पर जब रोक लगाने से इनकार कर दिया तो महुआ मोइत्रा की ओर से पेश वकील पिनाकी मिश्रा ने हाईकोर्ट से याचिका वापस ले ली. उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय संपदा निदेशालय से संपर्क कर 2024 के लोकसभा चुनाव तक बंगला खाली नहीं करने का आग्रह करेंगे.

ये भी पढ़ें : संसद सुरक्षा में चूक की आरोपी नीलम को लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इनकार

महुआ मोइत्रा ने अपनी याचिका में केंद्रीय संपदा निदेशालय के आदेश को चुनौती दी थी. संपदा निदेशालय ने महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला 7 जनवरी 2024 तक खाली करने का आदेश दिया है. महुआ मोइत्रा ने मांग की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने तक उन्हें अपने सरकारी बंगले में रहने दिया जाए.

बता दें कि महुआ मोइत्रा ने संसद से अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए लोकसभा सचिवालय को नोटिस जारी किया है. 8 दिसंबर को लोकसभा ने महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी थी. संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप को सही मानते हुए उनकी संसद सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा की थी.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था. मोइत्रा पर आरोप था कि उन्होंने एक कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडानी के बारे में सवाल पूछे थे और अपना लॉग-इन पासवर्ड भी हीरानंदानी से साझा किया था.

ये भी पढ़ें : सरकारी बंगला खाली कराने के आदेश के खिलाफ महुआ मोइत्रा को फिलहाल राहत नहीं, 4 जनवरी को अगली सुनवाई

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा से सरकारी आवास खाली करवाते समय कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगी. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस पर जब रोक लगाने से इनकार कर दिया तो महुआ मोइत्रा की ओर से पेश वकील पिनाकी मिश्रा ने हाईकोर्ट से याचिका वापस ले ली. उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय संपदा निदेशालय से संपर्क कर 2024 के लोकसभा चुनाव तक बंगला खाली नहीं करने का आग्रह करेंगे.

ये भी पढ़ें : संसद सुरक्षा में चूक की आरोपी नीलम को लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इनकार

महुआ मोइत्रा ने अपनी याचिका में केंद्रीय संपदा निदेशालय के आदेश को चुनौती दी थी. संपदा निदेशालय ने महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला 7 जनवरी 2024 तक खाली करने का आदेश दिया है. महुआ मोइत्रा ने मांग की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने तक उन्हें अपने सरकारी बंगले में रहने दिया जाए.

बता दें कि महुआ मोइत्रा ने संसद से अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए लोकसभा सचिवालय को नोटिस जारी किया है. 8 दिसंबर को लोकसभा ने महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी थी. संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप को सही मानते हुए उनकी संसद सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा की थी.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था. मोइत्रा पर आरोप था कि उन्होंने एक कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडानी के बारे में सवाल पूछे थे और अपना लॉग-इन पासवर्ड भी हीरानंदानी से साझा किया था.

ये भी पढ़ें : सरकारी बंगला खाली कराने के आदेश के खिलाफ महुआ मोइत्रा को फिलहाल राहत नहीं, 4 जनवरी को अगली सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.