नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जलभराव की स्थिति से निपटने की तैयारियों का निरीक्षण किया. इसके तहत उपराज्यपाल ने प्रगति मैदान के गेट नंबर 5 से लेकर अंदर तक का दौरा किया. उन्होंने राजघाट के साथ ही उन होटलों के आसपास का दौरा किया जहां सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों और राष्ट्राध्यक्षों को ठहराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit: सुरक्षा के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में बंद रह सकती है आवाजाही
उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्मेलन की अवधि के दौरान यदि बारिश होती है उससे निपटने के लिए वे पूरी तैयारी करें. अधिकारियों ने उपराज्यपाल को बताया कि बारिश और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस्केनलाइ हैवी ड्यूटी पंप लगे हुए 50 ट्रैक्टर का इंतजाम किया किया गया है. कहीं भी जलभराव होने पर पानी निकालने के लिए इन्हें भेजा जाएगा.
इसके अलावा मैकेनिकल रोड स्वीपिंग व्हीकल भी लगाए गए हैं जिनसे सड़कों पर फैले कीचड़ और सिल्ट को साफ किया जाएगा. सीवर या नाला में जमा सिल्ट भी इससे साफ की जा सकेगी. ये वहां चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे. संबंधित जिलों के डीएम, एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में ये सब काम करेंगे.
प्रगति मैदान के पास और भैरव मार्ग पर मशीनों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा मथुरा रोड और रिंग रोड पर भी यहां सीन लगे जाएंगे क्योंकि इन जगहों पर भी बारिश के दौरान जलभराव हो एकता है. प्रगति मैदान और भैरव मार्ग में 1000 लीटर, 2000 लीटर और 50000 लीटर के रिजर्वायर बनाए जाएंगे जिसमें जलभराव का पानी स्टोर किया जाएगा. बाद में इस पानी को 12 नंबर नाले से होते हुए यमुना नदी में भेजा जाएगा. गौरतलब है की राजधानी दिल्ली में जरा सी बारिश में ही जगह-जगह जल भराव हो जाता है. ऐसे में जी 20 के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने की तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit: शिखर सम्मेलन को लेकर आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एलजी ने बनाई रणनीति, पढ़ें