ETV Bharat / state

Noida Crime: सिरफिरे आशिक ने किशोरी के परिजनों को दी धमकी, कहा- बेटी से शादी नहीं करवाई तो तुम्हें... - नोएडा क्राइम

Lover threatened teenager girl family: नोएडा में एक आशिक ने किशोरी से शादी नहीं करवाने पर उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला सेक्टर-49 थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सिरफिरे आशिक ने नाबालिग बेटी से शादी नहीं करवाने पर उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है. किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिकायत में महाराजगंज निवासी महिला ने बताया कि वर्तमान में वह पति, बेटे और बेटी के साथ होशियारपुर में रह रही है. 15 वर्षीय बेटी दसवीं की छात्रा है. आरोप है कि बीते दिनों महिला के मोबाइल पर आकाश गुप्ता नाम के 22 वर्षीय युवक ने कॉल की और बेटी से शादी करने की बात कही. युवक ने धमकी दी कि अगर महिला ने बेटी की शादी उससे नहीं कराई तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा. धमकी के बाद किशोरी का पूरा परिवार दहशत में है.

महिला के पति ने बताया कि तीन साल पहले लॉकडाउन के दौरान किशोरी और युवक की जान पहचान हो गई थी. इसके बाद से ही आरोपी नाबालिग किशोरी को परेशान कर रहा है. कई बार मना करने के बावजूद जब आरोपी वह नहीं माना तो किशोरी की मां ने मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की. फिलहाल, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में दबिश दे रही है.

पुलिस का बयान: थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि पीड़िता की मां की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल तरीके से भी टीम लगी हुई है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. Noida Crime: सिरफिरे आशिक को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, प्रेमिका पर किया था जानलेवा हमला
  2. दिल्ली के साउथ एक्स में वॉक पर निकली 17 साल की लड़की से 55 वर्षीय व्यक्ति ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला सेक्टर-49 थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सिरफिरे आशिक ने नाबालिग बेटी से शादी नहीं करवाने पर उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है. किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिकायत में महाराजगंज निवासी महिला ने बताया कि वर्तमान में वह पति, बेटे और बेटी के साथ होशियारपुर में रह रही है. 15 वर्षीय बेटी दसवीं की छात्रा है. आरोप है कि बीते दिनों महिला के मोबाइल पर आकाश गुप्ता नाम के 22 वर्षीय युवक ने कॉल की और बेटी से शादी करने की बात कही. युवक ने धमकी दी कि अगर महिला ने बेटी की शादी उससे नहीं कराई तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा. धमकी के बाद किशोरी का पूरा परिवार दहशत में है.

महिला के पति ने बताया कि तीन साल पहले लॉकडाउन के दौरान किशोरी और युवक की जान पहचान हो गई थी. इसके बाद से ही आरोपी नाबालिग किशोरी को परेशान कर रहा है. कई बार मना करने के बावजूद जब आरोपी वह नहीं माना तो किशोरी की मां ने मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की. फिलहाल, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में दबिश दे रही है.

पुलिस का बयान: थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि पीड़िता की मां की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल तरीके से भी टीम लगी हुई है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. Noida Crime: सिरफिरे आशिक को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, प्रेमिका पर किया था जानलेवा हमला
  2. दिल्ली के साउथ एक्स में वॉक पर निकली 17 साल की लड़की से 55 वर्षीय व्यक्ति ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Oct 11, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.