नोएडा: नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर ध्वनि यंत्र के संबंध में विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सोमवार को कार्रवाई की गई. नोएडा पुलिस कमिश्नरी के सभी जोन में सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर व ध्वनि यंत्र के संबंध में विशेष अभियान चलाया गया. 188 सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर चेक किये गए, जिनमें 47 लाउड स्पीकर और ध्वनि यंत्र की आवाज मानक के अनुरूप कराई गई. इसके अलावा 17 लाउडस्पीकर और ध्वनि यंत्र सार्वजनिक औऱ धार्मिक स्थलों से उतरवाये गये. अभियान के अंतर्गत 17 लोगों को नोटिस दिया गया एवं 21 लोगों के विरूद्ध धारा 107/116 के अंतर्गत सीआरपीसी की कार्रवाई की गई.
सार्वजनिक और धार्मिक स्थान से लाउडस्पीकर और ध्वनि यंत्रों को उतारे जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. फिलहाल यह चार दिनों के लिए अभियान चलाया गया है, जो आज से शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि जिनके द्वारा नियम और कानून का उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इस कार्रवाई में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी शामिल है.
आपको बता दें कि यह अभीयान उत्तर प्रदेश में सोमवार की सुबह योगी सरकार के आदेश पर सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को अभियान चलाकर हटाया गया. अभियान के पहले दिन प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित डेसीबल सीमा से अधिक चल रहे 3238 लाउडस्पीकर हटाये गये. इन्हें पुलिस ने जब्त करते हुए कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- डीटीसी 41 बस डिपो में शुरू करेगी निजी पार्किंग सुविधा, परिवहन विभाग ने जारी किया टेंडर