नई दिल्ली: आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी में तैयारिया जोरों पर हैं. वहीं दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के चलते कई मुख्य मार्गों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को जगह-जगह पर जाम का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को हफ्ते के पहले दिन सेंट्रल दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा. इस दौरान कई बसों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
सोमवार को गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के चलते आईटीओ से दिल्ली गेट जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद कर किया गया था. इसके चलते मथुरा रोड पर सुब्रमण्यम भारती मार्ग के टी पॉइंट से लेकर मंडी हाउस तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. दूसरी तरफ पूर्वी दिल्ली से मध्य दिल्ली में प्रवेश करने वाले मार्ग पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखी गई. इसके अतिरिक्त, लक्ष्मी नगर से आईटीओ की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी यातायात प्रतिबंधित होने के चलते कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. वाहनों की सुस्त रफ्तार और सप्ताह का पहला दिन होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें-कालिंदी कुंज बॉर्डर पर लगा एक किलोमीटर लंबा जाम, आश्रम डीएनडी फ्लाईओवर पर चल रहा है निर्माण कार्य
साथ ही दिल्ली से कश्मीरी गेट जाने वाली बसों के मार्ग को भी परिवर्तित किया गया था. इस दौरान पूरी दिल्ली से कश्मीरी गेट आने वाली डीटीसी बसों में सवार यात्रियों को अलग-अलग स्थानों पर उतरना पड़ा. वहीं मेट्रो स्टेशन पर भी गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा व्यवस्था सख्त है, जिससे चेकिंग के दौरान लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. मेट्रो स्टेशन पर भीड़ के चलते लोगों को अपने- अपने कार्यस्थलों पर पहुंचने में देरी से हुई. इस वक्त सुबह 7 बजे से ही मेट्रो स्टेशन पर लाइनें लग रही हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी