नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी (Petrol diesel price hike) जारी है. इसी बीच शनिवार को भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई. इसी बीच सराय काले खां क्षेत्र के लोगों के नाराजगी व्यक्त की है. इसे लेकर स्थानीय लोगों कहा कि ईंधन की कीमतें फिर से बढ़ने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि स्थिति ठीक नहीं है. कोई आय नहीं है और ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.
बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 98.17 रुपये (Petrol price in delhi) और डीजल 35 पैसे बढ़कर 88.71 रुपये (Diesel price in delhi) पहुंच गया है. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 96.20 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 98.04 रुपये और डीजल 91.55 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 99.28 रुपये और डीजल 93.65 रुपये हैं.
कैसे होता है दाम तय...?
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Delhi Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
ये भी पढ़ेंः-पेट्रोल-डीजल के दामों में अभी और लगेगी आग, राहत की कोई उम्मीद नहीं..!
CNG हो सकता है विकल्प
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोगों को विकल्प तलाशने पर मजबूर कर दिया है. इसी कड़ी में लोगों ने सीएनजी के विकल्प पर फोकस करना शुरू कर दिया है. सीएनजी का यह विकल्प सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ...
हालांकि, जानकार बताते हैं कि मौजूदा समय में इन दामों के नीचे आने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (FAIPT) के अध्यक्ष के एडवाइजर और सेंट्रल दिल्ली में पेट्रोल पंप चलाने वाले प्रवीण बग्गा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग हर रोज ही बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट की बहुत कम उम्मीद है.