नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा में घर जाने के लिए तमाम लोगों ने कई महिने पहले से ट्रेन का कंफर्म टिकट ले रखा है। कई लोग ऐसे भी होंगे, जिन्होंने वेटिंग टिकट लिया होगा लेकिन अभी भी वह कन्फर्म नहीं हुआ। इसके अलावा कई ऐसे लोग भी होगी, जो वेटिंग टिकट भी नहीं ले पाए. ऐसे में लोगों की परेशानी है कि वे घर कैसे जाएं? ऐसे हजारों लोगों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चला रही है। वहीं, बुधवार को रेलवे ने 5 और अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे ने बताया है कि दिल्ली-गोरखपुर/छपरा- नई दिल्ली- गोमती नगर तथा नई दिल्ली-बनमंखी जं. के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना है। आइए जानें इन ट्रेनों का शेड्यूल।
गोरखपुर-नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 05065 गोरखपुर-नई दिल्ली स्पेशल 15 नवंबर को गोरखपुर से रात्रि 11 बजे चलेगी। अगले दिन दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 9 और 16 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 2 बजे चेलगी। अगले दिन तड़के 4:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद में रुकेगी।
- यह भी पढ़ें- Chhath Special Trains: दिल्ली से चलेंगी चार छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत, देखें लिस्ट
ट्रेन नंबर 05069/05070 गोरखपुर- नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी के चार फेरे चलाए जाएंगे। ट्रेन नंबर 05069 गोरखपुर - नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 14 और 21 नवंबर को गोरखपुर से सुबह 8 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 10:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05070 से नई दिल्ली - गोरखपुर स्पेशल 15 और 22 नवंबर को नई दिल्ली से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
गोमती नगर-नई दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 05071/05072 गोमती नगर-नई दिल्ली-छपरा स्पेशल के 4 फेरे चलाए जाएंगे. ट्रेन नंबर 05071 गोमती नगर - नई दिल्ली स्पेशल 9 और 16 नवंबर को गोमती नगर से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 05072 नई दिल्ली-छपरा स्पेशल 10 और 17 नवंबर को नई दिल्ली से चलेगी. अगले दिन तड़के 4:15 बजे छपरा पहुंचेगी. यह ट्रेन सीवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल तथा गाज़ियाबाद स्टेशन पर रुकेगी.
छपरा-नई दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 05159/05160 छपरा-नई दिल्ली-छपरा स्पेशल के 4 फेरे चलाए जाएंगे. ट्रेन नंबर 05159 छपरा - नई दिल्ली स्पेशल 11 और 18 नवंबर को छपरा से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 05160 नई दिल्ली- छपरा स्पेशल 13 और 20 नवंबर को नई दिल्ली से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 7:25 बजे छपरा पहुंचेगी. ट्रेन सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी ,ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
नई दिल्ली-बनमंखी जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
ट्रेन नंबर 04016/04015 नई दिल्ली-बनमंखी जं-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल के 6 फेरे चलाए जाएंगे. ट्रेन नंबर 04016 नई दिल्ली-बनमंखी जं॰आरक्षित स्पेशल 9, 12 और 15 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 2.55 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 4.45 बजे बनमंखी जं॰ पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04015 बनमंखी जं॰-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल 10, 13 और 16 नवंबर को बनमंखी जं॰ से शाम 5:30 बजे चलेगी. अगले दिन शाम 7:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली , सीतापुर जं॰, गोंडा जं॰, गोरखपुर, सिवान जं॰, छपरा, हाजीपुर जं॰, मुजफ्फरपुर जं॰, समस्तीपुर जं॰, बरौनी जं॰, बेगूसराय, खगड़िया जं॰, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा जं तथा दौरम मधेपुरा स्टेशनों पर रुकेगी.