नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की बसों में 20 सवारियों की लिमिट हटने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है. हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को बसों में बैठे यात्रियों ने इसे बेहतर कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे उन हजारों लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें बसों के इंतजार में घंटों खड़े रहना पड़ता था.
एक सीट छोड़कर बैठ रहे लोग
ईटीवी भारत की टीम ने शादीपुर से राजेन्द्र प्लेस तक सफर किया. यहां हमने जाना कि सरकार के इस कदम से लोगों को कितनी राहत मिली है. साथ ही टीम ने ये जाना कि कोरोना के मद्देनजर अब सुरक्षा के लिए किया कदम उठाए जा रहे हैं. करमपुरा से ओखला जा रही बस में भीड़ देखने को नहीं मिली. हालांकि यहां बैठे लोग अब एक सीट छोड़कर नियमों का पालन कर बैठ रहे हैं.
नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार
बस में सफर कर रहे अखिल बताते हैं कि इस फैसले से उन्हें खुशी है. चूंकि अब तक ना तो मार्शल सुनते थे और ना कोई स्टाफ. सब लोग बसों के लिए भागते थे और बस नहीं मिल पाती थी. अब बस स्टॉप पर भी भीड़ से राहत मिलेगी. वहीं सोमवीर कहते हैं कि उन्हें अब बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वो कहते हैं कि लोगों को अब ध्यान रखना होगा कि कोरोना संक्रमण ना फैले. ये सभी की जिम्मेदारी है.