ETV Bharat / state

लिमिट हटी तो लोगों को मिली राहत, DTC बसों में अब रहेगा सहूलियत भरा सफर - डीटीसी बस में खत्म हुई भीड़ अनलॉक-5

दिल्ली में पहले जहां बसों में सवारियों की सीमित संख्या रखी गई थी. अब अनलॉक के पांचवें चरण के बाद 20 सवारियों की लिमिट भी हट चुकी है. ईटीवी भारत की टीम ने शादीपुर से राजेन्द्र प्लेस तक बस में सफर किया. इस खबर में जानिए कोरोना को लेकर क्या अब भी नियमों का पालन हो रहा है.

limit of 20 passengers removed from dtc bus during unlock-5 in delhi
डीटीसी बस में यात्रियों की हटी लिमिट
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की बसों में 20 सवारियों की लिमिट हटने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है. हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को बसों में बैठे यात्रियों ने इसे बेहतर कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे उन हजारों लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें बसों के इंतजार में घंटों खड़े रहना पड़ता था.

डीटीसी बस में यात्रियों की हटी लिमिट

एक सीट छोड़कर बैठ रहे लोग

ईटीवी भारत की टीम ने शादीपुर से राजेन्द्र प्लेस तक सफर किया. यहां हमने जाना कि सरकार के इस कदम से लोगों को कितनी राहत मिली है. साथ ही टीम ने ये जाना कि कोरोना के मद्देनजर अब सुरक्षा के लिए किया कदम उठाए जा रहे हैं. करमपुरा से ओखला जा रही बस में भीड़ देखने को नहीं मिली. हालांकि यहां बैठे लोग अब एक सीट छोड़कर नियमों का पालन कर बैठ रहे हैं.

नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार

बस में सफर कर रहे अखिल बताते हैं कि इस फैसले से उन्हें खुशी है. चूंकि अब तक ना तो मार्शल सुनते थे और ना कोई स्टाफ. सब लोग बसों के लिए भागते थे और बस नहीं मिल पाती थी. अब बस स्टॉप पर भी भीड़ से राहत मिलेगी. वहीं सोमवीर कहते हैं कि उन्हें अब बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वो कहते हैं कि लोगों को अब ध्यान रखना होगा कि कोरोना संक्रमण ना फैले. ये सभी की जिम्मेदारी है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की बसों में 20 सवारियों की लिमिट हटने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है. हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को बसों में बैठे यात्रियों ने इसे बेहतर कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे उन हजारों लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें बसों के इंतजार में घंटों खड़े रहना पड़ता था.

डीटीसी बस में यात्रियों की हटी लिमिट

एक सीट छोड़कर बैठ रहे लोग

ईटीवी भारत की टीम ने शादीपुर से राजेन्द्र प्लेस तक सफर किया. यहां हमने जाना कि सरकार के इस कदम से लोगों को कितनी राहत मिली है. साथ ही टीम ने ये जाना कि कोरोना के मद्देनजर अब सुरक्षा के लिए किया कदम उठाए जा रहे हैं. करमपुरा से ओखला जा रही बस में भीड़ देखने को नहीं मिली. हालांकि यहां बैठे लोग अब एक सीट छोड़कर नियमों का पालन कर बैठ रहे हैं.

नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार

बस में सफर कर रहे अखिल बताते हैं कि इस फैसले से उन्हें खुशी है. चूंकि अब तक ना तो मार्शल सुनते थे और ना कोई स्टाफ. सब लोग बसों के लिए भागते थे और बस नहीं मिल पाती थी. अब बस स्टॉप पर भी भीड़ से राहत मिलेगी. वहीं सोमवीर कहते हैं कि उन्हें अब बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वो कहते हैं कि लोगों को अब ध्यान रखना होगा कि कोरोना संक्रमण ना फैले. ये सभी की जिम्मेदारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.