नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में दो-तीन दिन मौसम ठीक रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. शाम से ही आसमान में काले-काले बादल छाने शुरू हो गए. फिर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है. बारिश की वजह से राजधानी में तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में यह बारिश हो रही है. इसके साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल रही है. सूत्रों के अनुसार, 9 उड़ानें दिल्ली हवाईअड्डे से जयपुर हवाईअड्डे पर डायवर्ट की गईं हैं.
इन इलाकों में शुरू हुई बारिश: बुधवार शाम को दिल्ली के कई हिस्सों में बादलों की गरज और बिजली के चमकने के साथ हल्की-हल्की बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. दक्षिणी दिल्ली जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है. जबकि दिल्ली के वसंत कुंज, वसंत विहार, लाजपत नगर, मालवीय नगर, सफदरजंग, लक्ष्मी नगर, आईटीओ, मंडी हाउस, जोर बाग में हल्की बारिश शुरू हो गई है.
-
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of National Capital
— ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals from Khan Market) pic.twitter.com/QDjtIzuUIV
">#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of National Capital
— ANI (@ANI) March 29, 2023
(Visuals from Khan Market) pic.twitter.com/QDjtIzuUIV#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of National Capital
— ANI (@ANI) March 29, 2023
(Visuals from Khan Market) pic.twitter.com/QDjtIzuUIV
दिल्ली के इन इलाकों में बारिश का अनुमान: भारतीय मौसम विज्ञान ने दिल्ली के प्रीत विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क के आस-पास के इलाकों में 30-40 किमी घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई हैं. इसके अलावा आईटीओ,अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, नेहरू स्टेडियम, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, हौजखास, कालकाजी, इंदिरापुरम आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
-
9 flights diverted from Delhi airport to Jaipur airport due to the weather condition: Airport sources
— ANI (@ANI) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">9 flights diverted from Delhi airport to Jaipur airport due to the weather condition: Airport sources
— ANI (@ANI) March 29, 20239 flights diverted from Delhi airport to Jaipur airport due to the weather condition: Airport sources
— ANI (@ANI) March 29, 2023
ये भी पढ़ें: Confidence Motion: विधानसभा में केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव किया पेश, कही ये बात
बता दें, भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक बुधवार रात दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. गौरतलब है कि मार्च, 2023 में बीते कई दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण में कमी देखी गई है, जिससे दिल्लीवासियों काफी राहत महसूस हो रही है.
ये भी पढ़ें: क्या मोहम्मद फैजल की तरह राहुल गांधी की भी सदस्यता बहाल हो जाएगी ?