नई दिल्ली: राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी का उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पत्र लिखकर जवाब दिया है. कहा है कि अगर आप इस मुद्दे पर कुछ सकारात्मक बात करना चाहते हैं जिससे दिल्ली के लोगों को कुछ लाभ हो सके तो आपका स्वागत है. लेकिन यह वार्तालाप या मुलाकात आपके और आपके पार्टी के लिए राजनीतिक फायदे और मीडिया में सुर्खियां बनने के लिए नहीं होना चाहिए.
एलजी ने कहा है कि आजकल अपराध का राजनीतिकरण करना फैशन बन गया है, लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि इससे पीड़ित परिवार को कोई राहत मिलने की बजाय उन्हें दोहरा आघात लगता है. साथ ही अपराधियों के हौसले भी बुलंद होते हैं. एलजी ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि अपराध रोकना किसी एक व्यक्ति या किसी एक एजेंसी का काम नहीं है. इसके लिए सरकार से लेकर पुलिस और समाज के लोगों को एक साथ आना होता है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में मिली अच्छी शिक्षा, समाज से अपराध को कम कर सकती है. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए आप हमारा हर तरह से सहयोग करना चाहते हैं.
-
दिल्ली पुलिस की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी करना, अपराध का राजनीतिकरण करना इन दिनों लगभग एक आदत बन गई है और इससे कोई समाधान नहीं मिलता है। मीडिया गैलरी का फायदा उठाने के लिए आपके और आपकी पार्टी के लिए राजनीतिक अवसर पैदा करने के बजाय एक सार्थक चर्चा के लिए आपका और आपकी… pic.twitter.com/Hce8NRQlVY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली पुलिस की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी करना, अपराध का राजनीतिकरण करना इन दिनों लगभग एक आदत बन गई है और इससे कोई समाधान नहीं मिलता है। मीडिया गैलरी का फायदा उठाने के लिए आपके और आपकी पार्टी के लिए राजनीतिक अवसर पैदा करने के बजाय एक सार्थक चर्चा के लिए आपका और आपकी… pic.twitter.com/Hce8NRQlVY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023दिल्ली पुलिस की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी करना, अपराध का राजनीतिकरण करना इन दिनों लगभग एक आदत बन गई है और इससे कोई समाधान नहीं मिलता है। मीडिया गैलरी का फायदा उठाने के लिए आपके और आपकी पार्टी के लिए राजनीतिक अवसर पैदा करने के बजाय एक सार्थक चर्चा के लिए आपका और आपकी… pic.twitter.com/Hce8NRQlVY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
उन्होंने यह भी कहा कि हमारा आग्रह है कि आप मामले को राजनीतिक रंग देने की बजाय राजधानी के बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि वह अच्छे समाज का निर्माण कर सकें. आप और आपके मंत्री एवं विधायक अक्सर बयान जारी करते रहते हैं लेकिन आपको शायद पता नहीं है कि मैं दिल्ली पुलिस कमिश्नर, स्पेशल पुलिस कमिश्नर और हर जिले के डीसीपी से बराबर संपर्क में रहता हूं और दिल्ली की कानून व्यवस्था पर नियमित अपडेट लेता हूं.
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर चिंता जताई थी. इस पत्र में उन्होंने कहा था कि दिल्ली के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और यहां कानून व्यवस्था बहुत चिंताजनक हो गई है. बीते दो तीन दिनों में दिल्ली में कई आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं. वहीं सीएम केजरीवाल द्वारा यह भी कहा जा चुका है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था अगर एलजी के बजाए आम आदमी पार्टी की सरकार के हाथ में होती तो राजधानी सुरक्षित होती.
यह भी पढ़ें-International Yoga Day 2023: योग दिवस से पहले छलका केजरीवाल का दर्द, योग क्लासेज बंद करने पर खूब सुनाया
बता दें कि रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. इसके अतिरिक्त आरके पुरम इलाके में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या करने का मामला भी सामने आया था. इन दोनों ही घटनाओं ने दिल्ली को हिलाकर रख दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-Delhi law and order issue: दिल्ली वाले असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, CM केजरीवाल का LG पर हमला