ETV Bharat / state

Amrit Bharat Station Scheme: दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, LG बोले- दिल्ली को विकास की जरूरत - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार को स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का उद्धाटन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, रामदास अठावले और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 2:52 PM IST

दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य का उद्धाटन

नई दिल्ली: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया. इस कड़ी में वेस्ट दिल्ली का सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्ततम रेलवे स्टेशन दिल्ली कैंट पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्रियों और दिल्ली के एलजी ने हिस्सा लिया.

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इन स्टेशनों के पुनर्विकास से रेलवे का सफर करने वाले लाखों यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलने वाली हैं. रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ-साथ रेलवे के अंदर भी कई सारे विकास कार्य किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की चर्चा करते हुए एलजी विनय कुमार सक्सेना से कहा कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय जिस तरह देश में विकास कार्य कर रहे हैं, उसी तरह का विकास दिल्ली में भी करें. दिल्ली में इसी रफ्तार से विकास की जरूरत है.

वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रेल मंत्रालय को रेलवे के विकास कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि इन्हीं कामों की बदौलत 2024 में नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं, दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने रेलवे द्वारा किए जा रहे लगातार विकास कार्यों को लेकर लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि दिल्ली डिवीजन में जहां लगभग दर्जन भर रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार होना है. उनमें तीन स्टेशन दिल्ली के हैं. इसकी शुरुआत होने के बाद दिल्ली में यातायात की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. दिल्ली में यातायात समस्याओं के साथ-साथ प्रदूषण की समस्या भी कम होंगी.

कार्यक्रम में बीजेपी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे. साथ ही रेलवे के डीआरएम सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मौके पर दिल्ली कैंट इलाके के बीजेपी नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. बीच-बीच में जय श्रीराम के नारे भी लग रहे थे.

ये भी पढ़ें: Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी

दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य का उद्धाटन

नई दिल्ली: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया. इस कड़ी में वेस्ट दिल्ली का सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्ततम रेलवे स्टेशन दिल्ली कैंट पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्रियों और दिल्ली के एलजी ने हिस्सा लिया.

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इन स्टेशनों के पुनर्विकास से रेलवे का सफर करने वाले लाखों यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलने वाली हैं. रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ-साथ रेलवे के अंदर भी कई सारे विकास कार्य किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की चर्चा करते हुए एलजी विनय कुमार सक्सेना से कहा कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय जिस तरह देश में विकास कार्य कर रहे हैं, उसी तरह का विकास दिल्ली में भी करें. दिल्ली में इसी रफ्तार से विकास की जरूरत है.

वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रेल मंत्रालय को रेलवे के विकास कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि इन्हीं कामों की बदौलत 2024 में नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं, दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने रेलवे द्वारा किए जा रहे लगातार विकास कार्यों को लेकर लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि दिल्ली डिवीजन में जहां लगभग दर्जन भर रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार होना है. उनमें तीन स्टेशन दिल्ली के हैं. इसकी शुरुआत होने के बाद दिल्ली में यातायात की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. दिल्ली में यातायात समस्याओं के साथ-साथ प्रदूषण की समस्या भी कम होंगी.

कार्यक्रम में बीजेपी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे. साथ ही रेलवे के डीआरएम सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मौके पर दिल्ली कैंट इलाके के बीजेपी नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. बीच-बीच में जय श्रीराम के नारे भी लग रहे थे.

ये भी पढ़ें: Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी

Last Updated : Aug 6, 2023, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.