नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट शुक्रवार से शुरू हो गया. इसकी शुरुआत उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने अपने अभिभाषण से की. जिसके बाद 23 फरवरी यानि शानिवार को सदन में एलजी के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने के बाद 23 को ही उपमुख्यमंत्री दिल्ली सरकार का आउटकम बजट पेश करेंगे.
आउटकम बजट में सरकार घोषित योजनाओं की स्थिति में बारे में बताएगी. इसके बाद दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया 25 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. जिसके बाद 26 फरवरी को दिल्ली का अंतिम बजट पेश किया जाएगा. 27 और 28 फरवरी को पेश किए गये बजट पर चर्चा की जाएगी.
विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
बता दें कि शुक्रवार को शुरू हुए एलजी के अभिभाषण के दौरान नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता को मार्शल ने बाहर किया. सत्र शुरू होते ही ये दोनों BJP विधायक जेएनयू मामले के फाइल से जुड़ी देरी को लेकर मुख्यमंत्री का जवाब चाह रहे थे.
जेएनयू मामले को लेकर पूछे गए सवाल
मार्शल के वेल से बाहर निकाले जाने के बाद विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. बाहर निकाले जाने के कारणों को लेकर पूछे जाने पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम केजरीवाल सरकार द्वारा जेएनयू मामले की फाइल दबा कर बैठे जाने को लेकर उनका जवाब चाह रहे थे.