नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय में खाली पड़े पदों की भर्ती के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक समीक्षा बैठक की. बैठक में उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि जहां भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई हो वहां शिक्षकों की नियुक्ति का काम तेजी से किया जाए.
इस बैठक में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की अध्यक्ष(डीएसएसएसबी),सचिव, सेवाएं, दिल्ली सरकार और शिक्षा निदेशक मौजूद रहे. इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने एक विस्तृत प्रजेंटेशन दी जिसमें रिक्त पदों के विभिन्न पहलुओं, लंबित मांगों, डोजियर और सभी स्तरों पर भर्ती के नियमों की स्थिति के बारे में बताया गया.
'तेजी से हो शिक्षकों की नियुक्ति'
बैठक में उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि जहां भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है, वहां शिक्षकों की नियुक्ति का काम तेजी से किया जाए. शिक्षा निदेशक ने बताया कि ये पूरी प्रक्रिया अक्टूबर, 2019 तक पूरी कर ली जाएगी.
उपराज्यपाल ने ये भी निर्देश दिए कि विभिन्न विभागीय पदोन्नति कोटे को भरने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें नियमित रूप से की जाएं. भर्ती नियमों के मुद्दे पर भी चर्चा की गई और ये सलाह दी गई कि भर्ती नियमों में बदलती जरूरतों और आवश्यकता के मुताबिक संशोधन किए जाए.
इसके अतिरिक्त शिक्षा निदेशालय को ये भी सलाह दी गई कि जो मुद्दे कोर्ट के कारण लंबित हैं, संज्ञान लेकर उनको जल्द ही निपटाया जाए. उपराज्यपाल ने शिक्षा सचिव, को निर्देश दिए कि वो दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के साथ समन्वय कर निजी तौर पर समय सीमा के भीतर लंबित मुद्दों की साप्ताहिक आधार पर समीक्षा करें.