ETV Bharat / state

Advertisement Controversy: AAP बोलीं- LG के पास आदेश देने का अधिकार नहीं, औरंगजेब की तरह व्यवहार कर रहे - Spokesperson Saurabh Bhardwaj

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना के आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने के ताजा आदेश के बाद दिल्ली सरकार और राजभवन के बीच टकराव (LG and Delhi government) बढ़ गया है. आदेश के बाद आप के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Spokesperson Saurabh Bhardwaj) ने एलजी के पावर को ही चुनौती दे दी है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि एलजी के पास ऐसे आदेश देने के अधिकार नहीं हैं.

सौरभ भारद्वाज बोले- एलजी के पास ऐसे आदेश देने के अधिकार नहीं
सौरभ भारद्वाज बोले- एलजी के पास ऐसे आदेश देने के अधिकार नहीं
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 7:15 PM IST

आप के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद एक बार फिर खुलकर कर सामने आ गया है. LG के ताजा आदेश ने एक नए विवाद का रूप ले लिया है. मंगलवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉफ्रेंस कर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर न सिर्फ कई गंभीर आरोप लगाए बल्कि उनकी तुलना क्रूर शासक औरंगजेब तक से कर दी.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर LG दिल्ली सरकार में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का वेतन, मोहल्ला क्लीनिक के लिए जारी किए जाने वाले बजट, डॉक्टरों और अन्य लोगों के वेतन को रोक रहे हैं. उपराज्यपाल अवैध तरीके से आदेश पारित कर रहे हैं.


22 हजार करोड़ रुपए कब देगी बीजेपी : एलजी ने विज्ञापन को लेकर खर्च किए गए 2016 के मामले में दिल्ली सरकार से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश जारी किया है. जिसे लेकर पूरे मामले ने विवाद का रूप ले लिया है. इस विषय पर आप के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उपराज्यपाल के पास ऐसा किसी प्रकार का कोई अधिकार नहीं है, जिससे वह इस तरह के आदेश जारी कर सकें.

भारद्वाज ने बड़ी संख्या में अलग-अलग अखबार दिखाते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस शासित सरकारों की ओर से राजधानी दिल्ली के अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन दिए जाते हैं, लेकिन उसको लेकर कोई एक्शन आज तक नहीं दिया गया. बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें राजधानी दिल्ली के अखबारों और टीवी चैनल्स पर लगभग 22000 करोड़ के विज्ञापन अब तक दिए जा चुके हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बताएं कि बीजेपी यह 22000 करोड़ रुपये कब देगी?

ये भी पढ़ें :- LG ने दिया आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश, पार्टी ने विज्ञापन मद में किया है खर्च

आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने से बीजेपी की नींद उड़ी : सौरभ भारद्वाज ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने से बीजेपी की नींद उड़ गई है. बीजेपी की ओर से नियुक्त किए गए दिल्ली के उपराज्यपाल भी उसी के इशारे पर काम कर रहे हैं. दिल्ली में अब आम आदमी पार्टी वर्सेस बीजेपी नहीं बल्कि बीजेपी वर्सेस दिल्ली की जनता है. बीजेपी दिल्ली की जनता के पूरी तरह से खिलाफ हो गई है.

मोहल्ला क्लीनिक की दवाइयों का बजट रोक दिया गया है. डॉक्टरों का वेतन रोक दिया गया है, बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं की पेंशन सरकार रोक देती है. दिल्ली सरकार के काम में लगातार अड़ंगा लगाया जा रहा है.दिल्ली जल बोर्ड का पैसा 6 महीने तक रोका जाता है, बिना पावर के एलजी गैर कानूनी तरीके से आदेश पास कर रहे हैं.


मोहल्ला क्लीनिक के बजट और डॉक्टरों के वेतन के मुद्दे पर बैठक :सौरभ भारद्वाज ने आगे बताया कि दिल्ली विधानसभा में एक याचिका आई है. इसमें मोहल्ला क्लीनिक के रोके गए बजट और रोकी डॉक्टरों की सैलरी के मुद्दे को लेकर मंगलवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई है.

इसमें स्वास्थ्य और फाइनेंस विभाग के सभी अधिकारी बुलाए गए हैं. जिसमें इस पूरे विषय पर न सिर्फ चर्चा होगी बल्कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह की स्थिति आगे से उत्पन्न न हो, इसके लिए क्या किया जाए.

ये भी पढ़ें :- जेल में सत्येंद्र जैन को नहीं मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट, छीनी गईं सारी सुविधाएं

आप के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद एक बार फिर खुलकर कर सामने आ गया है. LG के ताजा आदेश ने एक नए विवाद का रूप ले लिया है. मंगलवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉफ्रेंस कर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर न सिर्फ कई गंभीर आरोप लगाए बल्कि उनकी तुलना क्रूर शासक औरंगजेब तक से कर दी.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर LG दिल्ली सरकार में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का वेतन, मोहल्ला क्लीनिक के लिए जारी किए जाने वाले बजट, डॉक्टरों और अन्य लोगों के वेतन को रोक रहे हैं. उपराज्यपाल अवैध तरीके से आदेश पारित कर रहे हैं.


22 हजार करोड़ रुपए कब देगी बीजेपी : एलजी ने विज्ञापन को लेकर खर्च किए गए 2016 के मामले में दिल्ली सरकार से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश जारी किया है. जिसे लेकर पूरे मामले ने विवाद का रूप ले लिया है. इस विषय पर आप के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उपराज्यपाल के पास ऐसा किसी प्रकार का कोई अधिकार नहीं है, जिससे वह इस तरह के आदेश जारी कर सकें.

भारद्वाज ने बड़ी संख्या में अलग-अलग अखबार दिखाते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस शासित सरकारों की ओर से राजधानी दिल्ली के अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन दिए जाते हैं, लेकिन उसको लेकर कोई एक्शन आज तक नहीं दिया गया. बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें राजधानी दिल्ली के अखबारों और टीवी चैनल्स पर लगभग 22000 करोड़ के विज्ञापन अब तक दिए जा चुके हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बताएं कि बीजेपी यह 22000 करोड़ रुपये कब देगी?

ये भी पढ़ें :- LG ने दिया आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश, पार्टी ने विज्ञापन मद में किया है खर्च

आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने से बीजेपी की नींद उड़ी : सौरभ भारद्वाज ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने से बीजेपी की नींद उड़ गई है. बीजेपी की ओर से नियुक्त किए गए दिल्ली के उपराज्यपाल भी उसी के इशारे पर काम कर रहे हैं. दिल्ली में अब आम आदमी पार्टी वर्सेस बीजेपी नहीं बल्कि बीजेपी वर्सेस दिल्ली की जनता है. बीजेपी दिल्ली की जनता के पूरी तरह से खिलाफ हो गई है.

मोहल्ला क्लीनिक की दवाइयों का बजट रोक दिया गया है. डॉक्टरों का वेतन रोक दिया गया है, बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं की पेंशन सरकार रोक देती है. दिल्ली सरकार के काम में लगातार अड़ंगा लगाया जा रहा है.दिल्ली जल बोर्ड का पैसा 6 महीने तक रोका जाता है, बिना पावर के एलजी गैर कानूनी तरीके से आदेश पास कर रहे हैं.


मोहल्ला क्लीनिक के बजट और डॉक्टरों के वेतन के मुद्दे पर बैठक :सौरभ भारद्वाज ने आगे बताया कि दिल्ली विधानसभा में एक याचिका आई है. इसमें मोहल्ला क्लीनिक के रोके गए बजट और रोकी डॉक्टरों की सैलरी के मुद्दे को लेकर मंगलवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई है.

इसमें स्वास्थ्य और फाइनेंस विभाग के सभी अधिकारी बुलाए गए हैं. जिसमें इस पूरे विषय पर न सिर्फ चर्चा होगी बल्कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह की स्थिति आगे से उत्पन्न न हो, इसके लिए क्या किया जाए.

ये भी पढ़ें :- जेल में सत्येंद्र जैन को नहीं मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट, छीनी गईं सारी सुविधाएं

Last Updated : Dec 20, 2022, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.