नई दिल्ली: भाजपा नेता राजेश भाटिया की तरफ से राजेन्द्र नगर थाने में दी गई शिकायत में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के लेटर हैड पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर हिंसा के लिए उकसाने वाला एक पत्र लिखा गया है. यह पत्र काफी वायरल हो रहा है. इसके जरिए न केवल उनकी बल्कि भारतीय जनता पार्टी की छवि को भी खराब करने की का प्रयास किया गया है.
उन्होंने शिकायत में कहा है 17 जनवरी को उन्हें कुछ लोगों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक पत्र भेजा गया. भाजपा दिल्ली प्रदेश के लेटर हैड पर लिखे पत्र में उनके हस्ताक्षर कर किसी ने आंदोलन कर रहे किसान भाइयों के प्रति आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थी.
हिंसा को उकसाने की बात पत्र में लिखी
उन्होंने पुलिस को बताया कि इस पत्र में लोगों को हिंसा भड़काने के लिए उकसाया गया है. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने कहा है कि यह पत्र उनके द्वारा नहीं लिखा गया है और वह इसमें लिखी गई बातों से पूरी तरह असहमत हैं. वह सभी किसान बहन-भाइयों का पूरा सम्मान करते हैं. भले ही वह किसी भी धर्म से संबंध रखते हो. उन्होंने पुलिस से कहा है कि वह उनके फर्जी हस्ताक्षर कर इस पत्र को जारी करने और उसे वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.
आईपीसी के तहत दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस का कहना है कि भाजपा के पूर्व महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी राजेश भाटिया की तरफ से उन्हें शिकायत मिली है. इस शिकायत में उन्होंने बताया है कि जो पत्र उनके नाम से वायरल किया जा रहा है उस पर उनके फर्जी हस्ताक्षर हैं.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी जिला कांग्रेस कराला गांव में किसान परेड में लेगी भाग
फिलहाल उनकी शिकायत पर आईपीसी की धारा 469 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.