नई दिल्लीः हाथरस गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद आज कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों ने कोर्ट परिसर में विरोध मार्च निकाला. वकीलों ने कोर्ट परिसर से होते हुए कोर्ट के बाहर भी प्रदर्शन किया. वकीलों ने प्रदर्शन के दौरान गैंगरेप पीड़िता के दोषियों को फांसी देने की मांग की.
सफदरजंग अस्पताल में हुई थी मौत
वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैंगरेप पीड़िता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. बता दें कि हाथरस गैंगरेप पीड़िता का 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. उसके बाद उसके शव को यूपी पुलिस ने देर रात जला दिया था.
बता दें कि पिछले 14 सितंबर को हाथरस में पीड़िता के साथ गैंगरेप की गई, उसके साथ मारपीट कर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई. आरोपियों ने पीड़िता की जीभ भी काट दिया और अधमरी हालत में रोड पर छोड़ दिया था.
पीड़िता को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. जहां 29 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया था.