नई दिल्ली: ठंड की मार और कोरोना की रफ्तार नए साल के जश्न को फीका कर सकता है. क्योंकि राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी, जब बारिश नहीं हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन मौसम विभाग का रविवार को लेकर किया गया पूर्वानुमान सच साबित हो गया और बीति रात दिल्ली में हल्कि बारिश हुई, जिससे सर्दी में और बढ़ोतरी हो गई है.
दरअसल रविवार रात बारिश के बाद ठंड और बढ़ने लगा है. हालांकि बारिश बहुत अधिक नहीं हुई, लेकिन जितनी भी हुई उससे सर्दी बढ़ गई है. एकतरफ जहां कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ सर्दी का सितम भी बढ़ने लगा है. रविवार रात बारिश के बाद तो मौसम और सर्द हो गया है. क्योंकि इससे पहले सर्द हवाएं चल रही थी और फिर बरसात होने से मौसम में कहीं अधिक ठंड का अहसास होने लगा है और इस बारिश के कारण ठिठुरन भी बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने अगले एक से दो दिन तक हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
हालांकि दिसंबर के इन दिनों में नए साल के जश्न में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, लेकिन कोरोना के चलते दिल्ली सरकार ने आज से नाईट कर्फ्यू का एलान किया है वहीं बारिश के कारण बढ़ी ठंड से नए साल के जश्न में खलल पड़ना तय है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप