नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज रात 11:59 पर खत्म हो रही है. डीयू से संबद्ध सेंट स्टीफेंस कॉलेज और जीसस एंड मैरी कॉलेज में भी दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज खत्म हो रही है. इन दोनों कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म भरने से पहले छात्र को डीयू के पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है. बता दें कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में 65 हजार से अधिक सीट है. वहीं अब तक स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 4 लाख 36 हज़ार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हुई थी. वहीं अब तक 4 लाख 36 हज़ार से अधिक छात्रों ने एडमिशन के लिए पंजीकरण किया है. आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है. इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि आवेदन की तारीख भी बढ़ाई जा सकती है.
बता दें कि 13 स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. यह प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के लिए NTA द्वारा पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 5 लाख 63 हजार 670 छात्रों ने पंजीकरण किया था जिसमें 3 लाख 54 हजार 5 छात्रों ने फीस जमा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की थी.