नई दिल्ली: लेडी हार्डिंग अस्पताल के इंचार्ज डॉ. एचआर सिंह ने बताया कि अनाज मंडी अग्निकांड में घायल हुए 10 लोगों को अस्पताल लाया गया था. इनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और एक 19 वर्षीय अरशद आलम नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि मरने वाले 9 लोगों में से तीन नाबालिग हैं और इनमें से अधिकतर दिल्ली के बाहर के लोग हैं. जिनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.
पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
डॉ. एचआर सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय आलम आग लगने के समय चौथी मंजिल पर था. उसका दम घुट गया, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया है. अन्य लोगों की मौत किस कारण से हुई है इसके बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा.
डॉ. सिंह ने बताया कि डॉक्टर्स की टीम इलाज के लिए लगी हुई है और जैसे-जैसे घायलों को लाया जा रहा है, उनका तुरंत इलाज किया जा रहा है.