ETV Bharat / state

दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में दफनाने को नहीं बची जगह - delhi covid death graveyard

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कब्रिस्तान में जगह कम पड़ने लगी है. दिल्ली के ITO स्थित कब्रिस्तान में मात्र 40 से 50 शव दफनाने की जगह बची है, जबकि प्रतिदिन यहां पांच से छह शव दफनाए जा रहे हैं.

lack of space in graveyard corpse in delhi
कोरोना मौत कब्रिस्तान
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कब्रिस्तान में जगह कम पड़ने लगी है. कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ने के साथ राजधानी दिल्ली के कब्रिस्तान में शव को दफनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में शामिल आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में मात्र 40 से 50 शव दफनाने की जगह बची है, जबकि प्रतिदिन यहां पांच से छह शव को दफनाया जा रहा है.

आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में दफनाने के लिए जगह पड़ी कम

की जा रही वैकल्पिक व्यवस्था

ITO स्थित कब्रिस्तान के केयरटेकर शमीम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि अब दोबारा से इस कब्रिस्तान में शव को दफनाने के लिए नंबर लगाया जा रहा है. कुछ महीने पहले तक कोरोना से संक्रमित 1 या 2 लोगों के शव हफ्ते में आते थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार 5 से 6 शव यह रोज पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के अस्पतालों के हालात खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित

शुक्रवार सुबह भी यहां 10 कब्रें खोदी गई थीं, जिनमें से तीन कब्र में कोरोना संक्रमित शव को अब तक दफनाया जा चुका है. वर्तमान समय में यहां 40 से 50 और शव को दफनाने के लिए जगह बची है. कब्रिस्तान कमेटी के अधिकारियों को जगह की कमी के बारे में बताया गया है और उनके द्वारा इसके लिए वैकल्पिक जगह भी हमें उपलब्ध कराई गई.

यह भी पढ़ेंः-AIIMS में 35 डॉक्टर समेत 50 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

चेहरा नहीं देख पाने का है मलाल

अंतिम संस्कार करने आए शख्स ने बताया कि उनके चाचा का कोरोना से इंतकाल हुआ है. वह हड्डी टूटने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनके कोरोना संक्रमित होने का पता चला. इलाज के क्रम में कोरोना से शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को हम यहां दफनाने आए हैं. उन्होंने कहा कि हमें मलाल इस बात का है कि अंतिम समय में भी परिवार के कई सदस्य चाचा का अंतिम चेहरा नहीं देख सकते, क्योंकि अस्पताल से सीधे शव को कब्रिस्तान में लाया गया है, जहां उन्हें दफनाया जाएगा.

लगातार बढ़ रहे आंकड़े

गौरतलब है कि पिछले दिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के 7437 नए मामले सामने आए थे. वहीं 24 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई थी. जिसके बाद दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 11157 हो गया है. दिल्ली सरकार लगातार कोरोना को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब इसे लोगों की लापरवाही कहें या प्रशासन की कमी कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कब्रिस्तान में जगह कम पड़ने लगी है. कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ने के साथ राजधानी दिल्ली के कब्रिस्तान में शव को दफनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में शामिल आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में मात्र 40 से 50 शव दफनाने की जगह बची है, जबकि प्रतिदिन यहां पांच से छह शव को दफनाया जा रहा है.

आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में दफनाने के लिए जगह पड़ी कम

की जा रही वैकल्पिक व्यवस्था

ITO स्थित कब्रिस्तान के केयरटेकर शमीम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि अब दोबारा से इस कब्रिस्तान में शव को दफनाने के लिए नंबर लगाया जा रहा है. कुछ महीने पहले तक कोरोना से संक्रमित 1 या 2 लोगों के शव हफ्ते में आते थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार 5 से 6 शव यह रोज पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के अस्पतालों के हालात खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित

शुक्रवार सुबह भी यहां 10 कब्रें खोदी गई थीं, जिनमें से तीन कब्र में कोरोना संक्रमित शव को अब तक दफनाया जा चुका है. वर्तमान समय में यहां 40 से 50 और शव को दफनाने के लिए जगह बची है. कब्रिस्तान कमेटी के अधिकारियों को जगह की कमी के बारे में बताया गया है और उनके द्वारा इसके लिए वैकल्पिक जगह भी हमें उपलब्ध कराई गई.

यह भी पढ़ेंः-AIIMS में 35 डॉक्टर समेत 50 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

चेहरा नहीं देख पाने का है मलाल

अंतिम संस्कार करने आए शख्स ने बताया कि उनके चाचा का कोरोना से इंतकाल हुआ है. वह हड्डी टूटने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनके कोरोना संक्रमित होने का पता चला. इलाज के क्रम में कोरोना से शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को हम यहां दफनाने आए हैं. उन्होंने कहा कि हमें मलाल इस बात का है कि अंतिम समय में भी परिवार के कई सदस्य चाचा का अंतिम चेहरा नहीं देख सकते, क्योंकि अस्पताल से सीधे शव को कब्रिस्तान में लाया गया है, जहां उन्हें दफनाया जाएगा.

लगातार बढ़ रहे आंकड़े

गौरतलब है कि पिछले दिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के 7437 नए मामले सामने आए थे. वहीं 24 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई थी. जिसके बाद दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 11157 हो गया है. दिल्ली सरकार लगातार कोरोना को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब इसे लोगों की लापरवाही कहें या प्रशासन की कमी कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 9, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.