नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने एक बार फिर से पुलवामा हमले को लेकर कविता के माध्यम से देश के राजनेताओं पर निशाना साधा है. कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर पर एक कविता साक्षा की है. जिसमें एक लाइन है कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है.
कुमार विश्वास ने लिखा कि देश बनाएं या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें? इसी कश्मकश में हर जीती बाजी हारी जाती है! एक बात ये दिल्ली वाले आखिर किस दिन समझेंगे? कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है..!
“देश बनाएँ या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें ?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसी कश्मकश में हर जीती बाज़ी हारी जाती है !
एक बात ये दिल्ली वाले आख़िर किस दिन समझेंगे ?
कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है..!”
इंदौर में माय एफएम द्वारा आयोजित कवि-सम्मेलन में हज़ारों-हज़ार श्रोताओं की उपस्थिति में जयघोष! 🇮🇳🎙️ pic.twitter.com/tCvJAmKb5t
">“देश बनाएँ या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें ?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 24, 2019
इसी कश्मकश में हर जीती बाज़ी हारी जाती है !
एक बात ये दिल्ली वाले आख़िर किस दिन समझेंगे ?
कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है..!”
इंदौर में माय एफएम द्वारा आयोजित कवि-सम्मेलन में हज़ारों-हज़ार श्रोताओं की उपस्थिति में जयघोष! 🇮🇳🎙️ pic.twitter.com/tCvJAmKb5t“देश बनाएँ या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें ?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 24, 2019
इसी कश्मकश में हर जीती बाज़ी हारी जाती है !
एक बात ये दिल्ली वाले आख़िर किस दिन समझेंगे ?
कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है..!”
इंदौर में माय एफएम द्वारा आयोजित कवि-सम्मेलन में हज़ारों-हज़ार श्रोताओं की उपस्थिति में जयघोष! 🇮🇳🎙️ pic.twitter.com/tCvJAmKb5t
बता दें कि कुमार विश्वास ने पुलवामा हमले में 40 जवानों के शहीद होने पर बैक टू बैक कई ट्वीट किए थे. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस हमले में शहीद हुए जवानों की अंतिम यात्रा में शामिल बीजेपी के कुछ नेताओं और मंत्रियों के हंसने की वायरल तस्वीरों को देखकर भी कुमार विश्वास भड़क गए थे. साथ ही राजनीति करने वाले नेताओं को भी ट्वीट के जरिए लताड़ लगाई थी.