ETV Bharat / state

Delhi University: डीयू के कॉलेजों में हॉस्टल अलॉटमेंट के लिए छात्र कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रक्रिया - हिंदू कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में हॉस्टल अलॉटमेंट के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले छात्र हॉस्टल का लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं हैं. इसलिए डीयू के हॉस्टल में दाखिला लेने से पहले तमाम तरह की क्राइटेरिया जान लें.

डीयू ने हॉस्टल अलॉटमेंट
डीयू में हॉस्टल अलॉटमेंट
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में पढ़ने का सपना हर किसी छात्र का होता है. यही वजह है कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए भारी संख्या में आवेदन जमा होते हैं. लाखों की संख्या में आए आवेदन में कुछ हजार छात्रों का दाखिला ही डीयू से संबद्ध कॉलेज में हो पाता है.

हॉस्टल में दाखिला के लिए आवेदन: दिल्ली में रहने वाले छात्र तो रोजाना कॉलेज सफर कर सकते हैं लेकिन बाहर के छात्रों को कॉलेज के नजदीक पीजी या फिर कॉलेज के हॉस्टल पर निर्भर होना होता है. यहां जानकारी के लिए बताते चले कि डीयू के कुछ कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा भी हैं. इन हॉस्टल में लड़की और लड़कों का अलग-अलग हॉस्टल निर्धारित है. इन हॉस्टल में दाखिला के लिए भी आवेदन मांगे जाते हैं. जिसके बाद हॉस्टल प्रशाशन की ओर से तय सीटों के अनुसार, हॉस्टल में रहने की सुविधा मुहैया कराई जाती है.

किरोड़ीमल कॉलेज
किरोड़ीमल कॉलेज

मौजूदा समय में डीयू से संबद्ध कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए दौड़ चल रही है. अभी पहले चरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद दूसरा चरण और तीसरे चरण के बाद दाखिला पक्का हो पाएगा. जो छात्र दिल्ली या दिल्ली से बाहर के हैं वह इस बात का ध्यान दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहने के लिए जब उन्हें सीट अलॉट होगी तो यहां खाने में वेज खाना ही मिलेगा. साथ ही तमाम तरह के प्रतिबंध भी रहेगा. इसलिए डीयू के हॉस्टल में दाखिला लेने से पहले तमाम तरह की क्राइटेरिया का अनुसरण कर लें.

हंसराज कॉलेज
हंसराज कॉलेज

वहीं, डीयू से संबद्ध और दिल्ली के जाने माने कॉलेज से शामिल हंसराज कॉलेज ने बताया कि उनके हॉस्टल में खाना वेज ही मिलेगा. यहां पढ़ने वाले दक्षिण के छात्रों ने साल के आरंभ में यह आरोप लगाया था कि यहां पहले हॉस्टल में नॉन वेज खाना भी मिलता था, जिसे बंद कर दिया गया, खूब बवाल भी हुआ था. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कहा कि हॉस्टल में खाना वेज ही मिलेगा.

दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज

10 जुलाई तक करें हॉस्टल के लिए आवेदन: हंसराज कॉलेज ने अपनी वेबसाइट पर हॉस्टल में दाखिला के लिए एक जानकारी साझा की है. कॉलेज ने कहा कि सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए छात्रावास का लाभ उठाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक छात्रों निम्नलिखित लिंक https://forms.gle/WznwaJKJ9gyeZnDA में दिए गए आवेदन पत्र को जल्द से जल्द 10 जुलाई, 2023 तक भरें.

हिंदू कॉलेज
हिंदू कॉलेज

हॉस्टल की सुविधा के लिए इन चीजों की जरूरत:

  1. कॉलेज फीस रसीद (स्व-सत्यापित फोटोकॉपी)
  2. अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने की मार्कशीट
  3. चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र.
  4. कोविड का टीकाकरण प्रमाण.

हॉस्टल के कुछ नियम भी जान लीजिए:

  1. जिस दिन छात्र हॉस्टल प्रवेश शुल्क जमा होगा उसी दिन से मेस शुल्क और अन्य शुल्क काट लिया जाएगा.
  2. कमरों में खाना पकाने की अनुमति नहीं है, छुट्टियों के दौरान भी नहीं.
  3. हॉस्टल मेस निवासियों द्वारा उनके निर्वाचित/नामांकित प्रतिनिधियों- हॉस्टल सचिव, मेस सचिव-वार्डन और उप के मार्गदर्शन में चलाया जाता है.
  4. केवल शाकाहारी तय किए गए मेनू के अनुसार भारतीय स्वाद के अनुसार भोजन तैयार और परोसा जाता है.
  5. मेस स्टाफ और हॉस्टल के अन्य पदाधिकारियों के साथ उनका व्यवहार विनम्र और सम्मानजनक हो.
  6. रसोई में प्रवेश करने की अनुमति है और न ही भोजन कक्ष और क्रॉकरी का सामान डाइनिंग हॉल से बाहर ले जाने की अनुमति है.
  7. असाधारण परिस्थितियों में, निवासी बीमार है. चिकित्सकीय सलाह पर कमरे में भोजन परोसा जा सकता है.
  8. देर से दोपहर का भोजन केवल उन निवासियों के लिए रखा जाएगा जो अपनी कक्षाओं के कारण देर से आते हैं.
  9. छात्रावास परिसर में धूम्रपान सख्त वर्जित है. जो कोई भी इस विनियमन का उल्लंघन करने का दोषी पाया जाएगा या रिपोर्ट किया जाएगा, उसे तुरंत छात्रावास खाली करना होगा
  10. छात्रावास में शराब का सेवन और किसी भी प्रतिबंधित दवा का उपयोग सख्त वर्जित है.

डीयू के इन कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा: दिल्ली से बाहर से आने वाले छात्र अगर डीयू में हॉस्टल में रहने की सुविधा चाहते हैं तो वह जान ले कि 18 कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा है.

  1. भारती महाविद्यालय
  2. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज
  3. दौलत राम कॉलेज
  4. हंसराज कॉलेज
  5. हिंदू कॉलेज
  6. जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज
  7. किरोड़ीमल कॉलेज
  8. एलएसआर कॉलेज
  9. लेडी इरविन कॉलेज
  10. मिरांडा हाउस
  11. रामजस कॉलेज
  12. एसआरसीसी कॉलेज
  13. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज
  14. एसजीटीबी खालसा कॉलेज
  15. महाराजा अग्रसेन कॉलेज
  16. केशव विद्यालय
  17. शहीद राजगुरु कॉलेज आफ वुमन फार एप्लाएड साइंस श्री गुरु गोबिंद सिंह वाणिज्य महाविद्यालय
  18. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज

ये भी पढ़े: DU Admission 2023: B.Com के लिए दयाल सिंह में 231 और पीजीडीएवी में 346 सीट, देखें और विषयों की लिस्ट

ये भी पढ़े: DU Admission 2023: Delhi University से करें एमबीए की पढ़ाई, CUET नहीं चाहिए

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में पढ़ने का सपना हर किसी छात्र का होता है. यही वजह है कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए भारी संख्या में आवेदन जमा होते हैं. लाखों की संख्या में आए आवेदन में कुछ हजार छात्रों का दाखिला ही डीयू से संबद्ध कॉलेज में हो पाता है.

हॉस्टल में दाखिला के लिए आवेदन: दिल्ली में रहने वाले छात्र तो रोजाना कॉलेज सफर कर सकते हैं लेकिन बाहर के छात्रों को कॉलेज के नजदीक पीजी या फिर कॉलेज के हॉस्टल पर निर्भर होना होता है. यहां जानकारी के लिए बताते चले कि डीयू के कुछ कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा भी हैं. इन हॉस्टल में लड़की और लड़कों का अलग-अलग हॉस्टल निर्धारित है. इन हॉस्टल में दाखिला के लिए भी आवेदन मांगे जाते हैं. जिसके बाद हॉस्टल प्रशाशन की ओर से तय सीटों के अनुसार, हॉस्टल में रहने की सुविधा मुहैया कराई जाती है.

किरोड़ीमल कॉलेज
किरोड़ीमल कॉलेज

मौजूदा समय में डीयू से संबद्ध कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए दौड़ चल रही है. अभी पहले चरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद दूसरा चरण और तीसरे चरण के बाद दाखिला पक्का हो पाएगा. जो छात्र दिल्ली या दिल्ली से बाहर के हैं वह इस बात का ध्यान दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहने के लिए जब उन्हें सीट अलॉट होगी तो यहां खाने में वेज खाना ही मिलेगा. साथ ही तमाम तरह के प्रतिबंध भी रहेगा. इसलिए डीयू के हॉस्टल में दाखिला लेने से पहले तमाम तरह की क्राइटेरिया का अनुसरण कर लें.

हंसराज कॉलेज
हंसराज कॉलेज

वहीं, डीयू से संबद्ध और दिल्ली के जाने माने कॉलेज से शामिल हंसराज कॉलेज ने बताया कि उनके हॉस्टल में खाना वेज ही मिलेगा. यहां पढ़ने वाले दक्षिण के छात्रों ने साल के आरंभ में यह आरोप लगाया था कि यहां पहले हॉस्टल में नॉन वेज खाना भी मिलता था, जिसे बंद कर दिया गया, खूब बवाल भी हुआ था. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कहा कि हॉस्टल में खाना वेज ही मिलेगा.

दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज

10 जुलाई तक करें हॉस्टल के लिए आवेदन: हंसराज कॉलेज ने अपनी वेबसाइट पर हॉस्टल में दाखिला के लिए एक जानकारी साझा की है. कॉलेज ने कहा कि सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए छात्रावास का लाभ उठाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक छात्रों निम्नलिखित लिंक https://forms.gle/WznwaJKJ9gyeZnDA में दिए गए आवेदन पत्र को जल्द से जल्द 10 जुलाई, 2023 तक भरें.

हिंदू कॉलेज
हिंदू कॉलेज

हॉस्टल की सुविधा के लिए इन चीजों की जरूरत:

  1. कॉलेज फीस रसीद (स्व-सत्यापित फोटोकॉपी)
  2. अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने की मार्कशीट
  3. चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र.
  4. कोविड का टीकाकरण प्रमाण.

हॉस्टल के कुछ नियम भी जान लीजिए:

  1. जिस दिन छात्र हॉस्टल प्रवेश शुल्क जमा होगा उसी दिन से मेस शुल्क और अन्य शुल्क काट लिया जाएगा.
  2. कमरों में खाना पकाने की अनुमति नहीं है, छुट्टियों के दौरान भी नहीं.
  3. हॉस्टल मेस निवासियों द्वारा उनके निर्वाचित/नामांकित प्रतिनिधियों- हॉस्टल सचिव, मेस सचिव-वार्डन और उप के मार्गदर्शन में चलाया जाता है.
  4. केवल शाकाहारी तय किए गए मेनू के अनुसार भारतीय स्वाद के अनुसार भोजन तैयार और परोसा जाता है.
  5. मेस स्टाफ और हॉस्टल के अन्य पदाधिकारियों के साथ उनका व्यवहार विनम्र और सम्मानजनक हो.
  6. रसोई में प्रवेश करने की अनुमति है और न ही भोजन कक्ष और क्रॉकरी का सामान डाइनिंग हॉल से बाहर ले जाने की अनुमति है.
  7. असाधारण परिस्थितियों में, निवासी बीमार है. चिकित्सकीय सलाह पर कमरे में भोजन परोसा जा सकता है.
  8. देर से दोपहर का भोजन केवल उन निवासियों के लिए रखा जाएगा जो अपनी कक्षाओं के कारण देर से आते हैं.
  9. छात्रावास परिसर में धूम्रपान सख्त वर्जित है. जो कोई भी इस विनियमन का उल्लंघन करने का दोषी पाया जाएगा या रिपोर्ट किया जाएगा, उसे तुरंत छात्रावास खाली करना होगा
  10. छात्रावास में शराब का सेवन और किसी भी प्रतिबंधित दवा का उपयोग सख्त वर्जित है.

डीयू के इन कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा: दिल्ली से बाहर से आने वाले छात्र अगर डीयू में हॉस्टल में रहने की सुविधा चाहते हैं तो वह जान ले कि 18 कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा है.

  1. भारती महाविद्यालय
  2. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज
  3. दौलत राम कॉलेज
  4. हंसराज कॉलेज
  5. हिंदू कॉलेज
  6. जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज
  7. किरोड़ीमल कॉलेज
  8. एलएसआर कॉलेज
  9. लेडी इरविन कॉलेज
  10. मिरांडा हाउस
  11. रामजस कॉलेज
  12. एसआरसीसी कॉलेज
  13. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज
  14. एसजीटीबी खालसा कॉलेज
  15. महाराजा अग्रसेन कॉलेज
  16. केशव विद्यालय
  17. शहीद राजगुरु कॉलेज आफ वुमन फार एप्लाएड साइंस श्री गुरु गोबिंद सिंह वाणिज्य महाविद्यालय
  18. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज

ये भी पढ़े: DU Admission 2023: B.Com के लिए दयाल सिंह में 231 और पीजीडीएवी में 346 सीट, देखें और विषयों की लिस्ट

ये भी पढ़े: DU Admission 2023: Delhi University से करें एमबीए की पढ़ाई, CUET नहीं चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.