नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वजीराबाद इलाके में मिले एक अधजले शव के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुनिशद्दीन ने अपने ही साथी राशिद की पहले चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी फिर उसके शरीर को जला दिया. जला हुआ शरीर पुलिस को वजीराबाद के रामघाट इलाके में मिला था. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव ने बताया कि मुनिशद्दीन और राशिद प्लंबिंग और इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे. दोस्ती होने के चलते दोनों का एक दूसरे के घर पर आना जाना था. इस दौरान मुनिशद्दीन के संबंध राशिद की पत्नी से हो गए. ऐसे में आरोपी मुनिशद्दीन को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा. इस दौरान नए साल पर आरोपी राशिद को लेकर वजीराबाद इलाके के राम घाट क्षेत्र में पहुंचा जहां दोनों ने शराब पी. शराब पीने के दौरान आरोपी ने राशिद को चाकू मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: कंझावला केस की गवाह निधि को आगरा जीआरपी ने गांजा तस्करी मामले में भेजा था जेल
इसके बाद आरोपी ने शव को निपटाने के लिए उसको जला दिया. हालांकि उसका शरीर पूरी तरह से जल नहीं पाया. पुलिस ने 2 जनवरी को इलाके में शव बरामद कर लिया और जांच शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने हत्या और आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राशिद का शव 90 फीसद से भी अधिक जल गया था. इसके बाद पुलिस ने कई अहम सबूत जुटाए और शव की पहचान की. साथ ही आरोपी की उपस्थिति का भी पता लगाया.
ये भी पढ़ें: पुलिस चौकी के पास एक साल में हत्या की तीन वारदात, लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का मामलाः आरोपी शंकर मिश्रा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में