नई दिल्ली: दिल्ली में गरमाए सियासी माहौल के बीच मंगलवार को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. दोपहर दो बजे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुकेश चंद्रशेखर द्वारा एलजी को लिखे गए पत्र के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महाठग बताया. वहीं आदेश गुप्ता ने सत्येंद्र जैन को आपका वसूली भाई तक करार दे दिया. कहा कि आम आदमी पार्टी को दो करोड़ की प्रोटेक्शन मनी दे कर तिहाड़ जेल में कोई अपराधी सभी सुविधाएं ले सकता है.
ये भी पढ़ें : सुकेश ने एलजी को पत्र लिख किया दावा- सत्येंद्र जैन को दिए 10 करोड़, AAP को 50 करोड़
गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से जेल के अंदर बैठकर ही दिल्ली सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा वसूली का धंधा चलाया जा रहा था. उससे यह साफ हो गया है कि सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार के वसूली भाई हैं. इन्हीं वसूली भाई द्वारा जेल में बैठे बैठे अपने ऊपर लगे हवाला के गंभीर आरोप के गवाहों को धमकाने का काम भी किया जा रहा है. वहीं सुकेश चंद्रशेखर को जेल में सभी सुविधाएं सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल के इशारे पर मुहैया कराई गई थी. जिसके चलते सुकेश चंद्रशेखर को जेल में दामाद की तरह ट्रीटमेंट मिल रहा था.
प्रवेश वर्मा ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा गुजरात में हुआ दर्दनाक हादसा बेहद दुःखद है. इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना को और दिल्ली में तिहाड़ की घटना को जोड़कर नहीं देखना चाहिए. दोनों अलग-अलग मामले हैं. अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को डिफेंड नहीं किया तो उनकी पत्नी मीडिया को बता देंगी कि सत्येंद्र जैन ने किस तरह कितना पैसा इकट्ठा किया और उसमें से कितना पैसा किसको दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप