ETV Bharat / state

निर्वाचित आप पार्षदों से केजरीवाल ने किया संवाद, बोले-उम्मीद है कोई नहीं बिकेगा - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पार्षदों को खरीदने के लिए फोन आने लगे हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि कोई पार्षद नहीं बिकेगा. उन्होंने यह बातें शाह ऑडिटोरियम में पार्षदों से संवाद के दौरान (Kejriwal interacted with elected AAP councilors) कही.

Kejriwal interacted with elected AAP councilors
Kejriwal interacted with elected AAP councilors
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 3:06 PM IST

अरविंद केजरीवाल ने आप पार्षदों से किया संवाद

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव जीतने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों और नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ संवाद (Kejriwal interacted with elected AAP councilors) किया. उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि बीजेपी के लोग आप लोगों को खरीदने की कोशिश करेंगे, फोन आने लगे हैं. मुझे उम्मीद है कि कोई नहीं बिकेगा. आप लोग हीरा हो. अपने फोन रिकॉर्डिंग पर लगा लो. कोई आकर मिले, तो धीरे से इनकी भी रिकॉर्डिंग कर लो. इनकी कुरीतियां जनता के सामने लाना जरूरी है. किसी का सामने से फोन आए, तो आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश और आदिल को बताएं.

दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में पार्षदों से संवाद के दौरान अरविंद केजरीवाल ने निगम पार्षदों को बताया कि दिल्ली में 12 जोन हैं. इस लिहाज से 3-3 जोन की जिम्मेदारी अतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल को दी गई हैं, जो निगम पार्षदों के साथ मिलकर इलाके में काम हो, ये सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि ये सबसे मुश्किल चुनाव था. सात मुख्यमंत्री, 17 केंद्रीय मंत्री और सांसदों को लगाया था. साथ ही मीडिया की बांह मरोड़ कर आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की भी कोशिश की गई. रोजाना सुबह फर्जी वीडियो जारी किए.

हम सोचते थे कि 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुद्दे को बताएंगे, लेकिन उन्होंने सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. मनीष सिसोदिया और कैलाश गहलोत पर कार्रवाई की. हमने इस किस्म का युद्ध किसी के साथ नहीं किया. हमें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. बीजेपी वाले अपने को ईमानदार और आप को चोर नहीं कह रहे थे. वो कह रहे थे कि बीजेपी भी चोर है. आप भी चोर है. इनका ऑपरेशन शुरू हो गया कि आप ईमानदार नहीं है.

उन्होंने कहा कि इन सारे दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने हमें वोट दिया. पिछले कुछ सालों में जो कमाया है, उसका फल मिला. लेकिन अगले पांच साल में ऐसा कुछ करना कि विश्वास मजबूत हो. ऐसा न हो कि विश्वास कम न हो. जनता का प्यार बढ़ना चाहिए. जनता एमसीडी में भ्रष्टाचार से दुखी है. ये लोग हर काम के लिए पैसे लेते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पार्षदों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मैंने अपनी जिंदगी में सब कुछ देखा है. खूब पैसे कमा सकता था, लेकिन मैंने झुग्गियों में एनजीओ में काम किया. मुख्यमंत्री बनकर पैसा कमा सकता था. मगर कुछ नहीं किया. मेरा चरित्र मुझे आगे लेकर जाएगा. यहां से आगे का रास्ता आपके ऊपर है. ईमानदारी से सेवा नहीं करोगे, तो टिकट भी जाएगी और जनता भी.

यह भी पढ़ें-दिसंबर में ही दिल्ली को मिलेगा नया मेयर, लोगों को ज्यादा दिन नहीं करना पड़ेगा इंतजार: दुर्गेश पाठक

दिल्ली सीएम ने कहा कि जो आदमी पैसा खाता है, वो काम नहीं कर सकता. ये एक लत होती है. इस लत को मत लगा लेना. सीबीआई और ईडी वाले बाद में आएंगे, लेकिन पहले आपकी इज्जत खराब हो जाएगी. मनीष सिसोदिया और हमने ईमानदारी से काम किया है और हमें कोई बेइमान नहीं मान रहा. केजरीवाल ने एमएलए और पार्षदों को मिलकर काम करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अगर आपस में लड़ाई होगी तो विधायक और पार्षद दोनों का सर्वे खराब हो जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने आप पार्षदों से किया संवाद

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव जीतने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों और नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ संवाद (Kejriwal interacted with elected AAP councilors) किया. उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि बीजेपी के लोग आप लोगों को खरीदने की कोशिश करेंगे, फोन आने लगे हैं. मुझे उम्मीद है कि कोई नहीं बिकेगा. आप लोग हीरा हो. अपने फोन रिकॉर्डिंग पर लगा लो. कोई आकर मिले, तो धीरे से इनकी भी रिकॉर्डिंग कर लो. इनकी कुरीतियां जनता के सामने लाना जरूरी है. किसी का सामने से फोन आए, तो आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश और आदिल को बताएं.

दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में पार्षदों से संवाद के दौरान अरविंद केजरीवाल ने निगम पार्षदों को बताया कि दिल्ली में 12 जोन हैं. इस लिहाज से 3-3 जोन की जिम्मेदारी अतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल को दी गई हैं, जो निगम पार्षदों के साथ मिलकर इलाके में काम हो, ये सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि ये सबसे मुश्किल चुनाव था. सात मुख्यमंत्री, 17 केंद्रीय मंत्री और सांसदों को लगाया था. साथ ही मीडिया की बांह मरोड़ कर आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की भी कोशिश की गई. रोजाना सुबह फर्जी वीडियो जारी किए.

हम सोचते थे कि 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुद्दे को बताएंगे, लेकिन उन्होंने सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. मनीष सिसोदिया और कैलाश गहलोत पर कार्रवाई की. हमने इस किस्म का युद्ध किसी के साथ नहीं किया. हमें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. बीजेपी वाले अपने को ईमानदार और आप को चोर नहीं कह रहे थे. वो कह रहे थे कि बीजेपी भी चोर है. आप भी चोर है. इनका ऑपरेशन शुरू हो गया कि आप ईमानदार नहीं है.

उन्होंने कहा कि इन सारे दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने हमें वोट दिया. पिछले कुछ सालों में जो कमाया है, उसका फल मिला. लेकिन अगले पांच साल में ऐसा कुछ करना कि विश्वास मजबूत हो. ऐसा न हो कि विश्वास कम न हो. जनता का प्यार बढ़ना चाहिए. जनता एमसीडी में भ्रष्टाचार से दुखी है. ये लोग हर काम के लिए पैसे लेते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पार्षदों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मैंने अपनी जिंदगी में सब कुछ देखा है. खूब पैसे कमा सकता था, लेकिन मैंने झुग्गियों में एनजीओ में काम किया. मुख्यमंत्री बनकर पैसा कमा सकता था. मगर कुछ नहीं किया. मेरा चरित्र मुझे आगे लेकर जाएगा. यहां से आगे का रास्ता आपके ऊपर है. ईमानदारी से सेवा नहीं करोगे, तो टिकट भी जाएगी और जनता भी.

यह भी पढ़ें-दिसंबर में ही दिल्ली को मिलेगा नया मेयर, लोगों को ज्यादा दिन नहीं करना पड़ेगा इंतजार: दुर्गेश पाठक

दिल्ली सीएम ने कहा कि जो आदमी पैसा खाता है, वो काम नहीं कर सकता. ये एक लत होती है. इस लत को मत लगा लेना. सीबीआई और ईडी वाले बाद में आएंगे, लेकिन पहले आपकी इज्जत खराब हो जाएगी. मनीष सिसोदिया और हमने ईमानदारी से काम किया है और हमें कोई बेइमान नहीं मान रहा. केजरीवाल ने एमएलए और पार्षदों को मिलकर काम करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अगर आपस में लड़ाई होगी तो विधायक और पार्षद दोनों का सर्वे खराब हो जाएगा.

Last Updated : Dec 10, 2022, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.