नई दिल्ली: भगवान ने सभी को पैसा और संसाधन नहीं दिया है. यही वजह है कि लोग संसाधन की कमी के चलते तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं. भगवान ने जिन्हें पैसा दिया है तो वह अकेले हैं. कोई साथ में तीर्थ यात्रा पर जाने वाला नहीं है. उक्त बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि दिल्ली में 60 साल से ऊपर के लोगों को जल्द से जल्द तीर्थ यात्रा कराई जाए. एक राउंड होगा तो दूसरे राउंड में भेजा जाएगा. सीएम ने इस दौरान दिल्ली के बुजुर्गो के लिए मुफ्त मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत द्वारकाधीश की यात्रा पर जाने वाले लोगों को टिकट प्रदान की.
''मैं भी द्वारकाधीश होकर आया हूं. बहुत अच्छी जगह है. आपको बहुत आनंद आएगा. मुझे बताया गया आपका एक दिन जाने का है, एक दिन आने का, बाकि 3 दिन रुकने के हैं. आप अच्छे से दर्शन करना, अपने साथ-साथ दिल्ली के लिए, देश के लिए सबकी सुख समृद्धि के लिए भी मांगना. मैं देख रहा हूं यहां महिलाएं काफी खुश हैं.आगे ऐसे ही हम तीर्थ यात्रा करवाते रहेंगे.''
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
71 हजार बुजुर्ग कर चुके तीर्थ यात्रा: सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी तक तीर्थ यात्रा के लिए 72 ट्रेन जा चुकी है. 71,000 बुज़ुर्ग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं. मेरा मन है कि दिल्ली का हर एक बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर जाए लेकिन ट्रेनों की कमी रहती है. मुझे लगता है कि आसपास के तीर्थ स्थानों पर बस से भी ज़ा सकते हैं. हम आगे मथुरा, वृंदावन, अयोध्या के लिए लग्जरी बस का का इंतज़ाम करेंगे.
सीएम ने कहा कि जिनके पास संसाधन न हों, उन बुजुर्गों के लिए 2-3 साल पहले तीर्थ यात्रा शुरू की थी. जो लोग अकेले नहीं जाना चाहते उनको एक युवा सहारे के लिए, साथ ले जाने के लिए व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि बहुत सारी बुजुर्ग महिलाएं भजनों पर नाच रही थी, ईश्वर आप सभी की तीर्थ यात्रा सफ़ल करें.