नई दिल्ली: कुछ दिन पहले दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुक़दमा दर्ज कराने की मांग उठ रही है. आरोप है कि जिस गाड़ी में आग लगी उसमें नकली सीएनजी किट लगी थी जिस वजह से ये हादसा हुआ था.आरोप आम आदमी सेना ने लगाया है जिसका कहना है कि दिल्ली सरकार की शह से राजधानी में नकली सीएनजी किट धड़ल्ले से बेची जा रही है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में आम आदमी सेना के अध्यक्ष प्रभात कुमार कहते हैं कि बीते 4 साल से उनका संगठन लगातार इस मुद्दे पर सवाल उठा रहा है. वो दिल्ली के मुख्यमंत्री से लेकर उपराज्यपाल को वो इसकी शिकायत कर चुके हैं. हालांकि अभी तक दिल्ली में चल रही गाड़ियों की कोई जांच नहीं कराई गई है.
कैसे लगी चलती कार में आग?
प्रभात कुमार कहते हैं कि दिल्ली में रोजाना ऐसे हादसे हो रहे हैं. मामले का जिक्र करते हुए वो कहते हैं कि गाड़ी में आग लगने के पीछे सीएनजी किट एकमात्र कारण है. इस गाड़ी में डुप्लीकेट किट लगी थी जिसकी वजह से चलती गाड़ी आग का गोला बन गई. कुमार के मुताबिक, दिल्ली में ऑड-इवन के टाइम पर 11 लाख से ज्यादा गाड़ियों में सीएनजी किट लगाए गए थे. जिस प्रोडक्ट को सर्टिफाइड किया गया वह इटली का प्रोडक्ट है और दिल्ली की डिमांड के अनुरूप प्रोडक्ट इटली से भेजा ही नहीं गया था.
एन्टी करप्शन ब्रांच तक हो चुकी है शिकायत
बताया जा रहा है कि डुप्लीकेट सीएनजी किट का मुद्दा दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच तक पहुंच चुका है लेकिन आज तक इसमें कोई सुनवाई नहीं हुई है. प्रभात कुमार कहते हैं कि दिल्ली के मैन्युफैक्चरर इटली के प्रोडक्ट की कॉपी कर रहे हैं और गलत माल दिल्ली की जनता को बेच रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री इसमें कथित आरोपी हैं और लगातार उनपर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठ रही है.