ETV Bharat / state

'आप' पार्षदों के हंगामे के बीच पढ़ा गया NDMC का बजट, BJP पर लगाए आरोप - ndmc

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला. एक तरफ आम आदमी पार्टी के पार्षद करोल बाग अग्निकांड पर चर्चा की मांग करते रहे तो वहीं दूसरी तरफ नेता सदन हंगामे के बीच ही बजट पढ़ते नजर आए. कार्यवाही खत्म होने के बाद लाचार दिखी 'आप' ने आखिर में इसे बीजेपी का शर्मनाक रवैया करार दिया.

आप-बीजेपी पार्षद आमने-सामने
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 11:14 PM IST

Updated : Feb 13, 2019, 11:27 PM IST

करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में हुई आगजनी की घटना में 17 लोगों की दर्दनाक मौत पर आम आदमी पार्टी पार्षद पहले से ही दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही और मेयर के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. बुधवार को बजट के लिए बुलाई गई विशेष बैठक में पार्षदों ने बजट से पहले करोल बाग मामले पर चर्चा के लिए मेयर से इजाजत मांगी लेकिन उन्होंने जांच पूरी होने के बाद ही इस पर चर्चा किए जाने की बात कह कर मना कर दिया. इस पर आप पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. शुरुआत में हंगामे के चलते कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. लेकिन बाद में हंगामे के बीच ही कार्यवाही चलती रही और पूरी भी हुई.

'आप' पार्षदों के हंगामे के बीच पढ़ा गया NDMC का बजट, BJP पर लगाए आरोप
undefined

विपक्ष की आवाज़ को दबाया गया
पूरे प्रकरण के बाद नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा ने इसे बीजेपी का शर्मनाक रवैया बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को सिर्फ इसलिए दबाया जा रहा है क्योंकि इस मामले में बीजेपी नेता दोषी हैं. उन्होंने कहा कि 17 लोगों की मौत के बाद भी निगम नेताओं को शर्म नहीं आई. बजट से पहले आयोजित किया गया भोज इसी बात को साबित करता है. लाकड़ा ने दोहराया कि मेयर को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपने पद से भी इस्तीफा देना ही चाहिए.

उधर बजट के दौरान आप पार्षदों के नारेबाजी और हंगामे को नेता सदन तिलकराज कटारिया ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पार्षदों का एकमात्र मकसद बजट भाषण में बाधा पहुंचाना था. उन्होंने कहा कि जब कोई हादसा होता है तो उसकी जांच के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई विज़न नहीं है और वो खुद झूठ बोलते ही हैं साथ ही दूसरों को भी अपने जैसा समझते हैं.

undefined

करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में हुई आगजनी की घटना में 17 लोगों की दर्दनाक मौत पर आम आदमी पार्टी पार्षद पहले से ही दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही और मेयर के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. बुधवार को बजट के लिए बुलाई गई विशेष बैठक में पार्षदों ने बजट से पहले करोल बाग मामले पर चर्चा के लिए मेयर से इजाजत मांगी लेकिन उन्होंने जांच पूरी होने के बाद ही इस पर चर्चा किए जाने की बात कह कर मना कर दिया. इस पर आप पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. शुरुआत में हंगामे के चलते कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. लेकिन बाद में हंगामे के बीच ही कार्यवाही चलती रही और पूरी भी हुई.

'आप' पार्षदों के हंगामे के बीच पढ़ा गया NDMC का बजट, BJP पर लगाए आरोप
undefined

विपक्ष की आवाज़ को दबाया गया
पूरे प्रकरण के बाद नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा ने इसे बीजेपी का शर्मनाक रवैया बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को सिर्फ इसलिए दबाया जा रहा है क्योंकि इस मामले में बीजेपी नेता दोषी हैं. उन्होंने कहा कि 17 लोगों की मौत के बाद भी निगम नेताओं को शर्म नहीं आई. बजट से पहले आयोजित किया गया भोज इसी बात को साबित करता है. लाकड़ा ने दोहराया कि मेयर को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपने पद से भी इस्तीफा देना ही चाहिए.

उधर बजट के दौरान आप पार्षदों के नारेबाजी और हंगामे को नेता सदन तिलकराज कटारिया ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पार्षदों का एकमात्र मकसद बजट भाषण में बाधा पहुंचाना था. उन्होंने कहा कि जब कोई हादसा होता है तो उसकी जांच के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई विज़न नहीं है और वो खुद झूठ बोलते ही हैं साथ ही दूसरों को भी अपने जैसा समझते हैं.

undefined
Intro:नई दिल्ली:
उत्तरी दिल्ली नगर निगम सदन बैठक में बुधवार को एक अजब नजारा देखने को मिला. यहां एक तरफ आम आदमी पार्टी पार्षद करोल बाग मामले को लेकर चर्चा की मांग करते रहे तो वहीं दूसरी तरफ नेता सदन हंगामे के बीच ही बजट भी पढ़ते रहे. कार्यवाही खत्म होने के बाद लाचार दिखी 'आप' ने आखिर में इसे भाजपा का शर्मनाक रवैया करार दिया.


Body:दरअसल, बीते दिन करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में लगी आग से हुई 17 लोगों की दर्दनाक मौत पर आम आदमी पार्टी पार्षद पहले से ही दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही और मेयर के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. बुधवार को बजट के लिए बुलाई गई विशेष बैठक में पार्षदों ने बजट से पहले करोल बाग मामले पर चर्चा के लिए मेयर से इजाजत मांगी लेकिन उन्होंने जांच पूरी होने के बाद ही इस पर चर्चा किए जाने की बात कह कर मना कर दिया. इस पर आप पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. शुरुआत में हंगामे के चलते कार्यवाही को स्थगित किया गया लेकिन बाद में हंगामे के बीच ही कार्यवाही चलती रही और पूरी भी हुई.

पूरे प्रकरण के बाद नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा ने इसे भाजपा का शर्मनाक रवैया बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को सिर्फ इसलिए दबाया जा रहा है क्योंकि इस मामले में भाजपा नेता दोषी हैं. उन्होंने कहा कि 17 लोगों की मौत के बाद भी निगम नेताओं को शर्म नहीं बची है. बजट से पहले आयोजित किया गया भोज इसी बात को साबित करता है. लाकड़ा ने दोहराया कि मेयर को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपने पद से भी इस्तीफा देना ही चाहिए.

उधर बजट के दौरान आप पार्षदों के नारेबाजी और हंगामे को नेता सदन तिलकराज कटारिया ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पार्षदों का एकमात्र मकसद बजट भाषण में बाधा पहुंचाना था. उन्होंने कहा कि जब कोई हादसा होता है तो उसकी जांच के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई विज़न नहीं है और वो खुद झूठ बोलते ही हैं साथ ही दूसरों को भी अपने जैसा समझते हैं.


Conclusion:
Last Updated : Feb 13, 2019, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.