नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर राजधानी में लॉक डाउन है. लेकिन काफी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों से ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला ने घर में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि घर में रहकर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं.
ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र बुंदेला के अनुसार दिल्ली सरकार ने राजधानी में लॉक डाउन घोषित किया है. वहीं पुलिस कमिश्नर की तरफ से धारा 144 लगाई गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा को लेकर वह गंभीरता दिखाएं. अपने घर में सुरक्षित रहने की उन्होंने सलाह दी है. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोग सहयोग करते हुए अपने घर पर रह रहे हैं, लेकिन इसमें सबको सहयोग करना होगा.
लोगों से संपर्क कर रही पुलिस
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में सहयोग के लिए पुलिस लोगों से घर-घर जाकर संपर्क कर सहयोग की अपील कर रही है. इस दौरान उन्हें बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों का घर में रहना कितना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से कोरोना को हराने में हम अवश्य कामयाब होंगे.