नई दिल्ली: JNU में हॉस्टल मैनुअल और फीस को लेकर एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसले के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. छात्र एडमिन ब्लॉक से लेकर जंतर-मंतर तक 28 अक्टूबर के फैसले को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इन प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार आकर नहीं मिलते हैं और बढ़ी हुई हॉस्टल मैनुअल को पूरी तरह से वापस नहीं लेते हैं प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
इस पूरे मामले को लेकर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि विश्वविद्यालय में हड़ताल जारी है और जो मेजर रोल बैक कहा जा रहा है, वैसा कोई रोल बैक नहीं हुआ है. प्रशासन ने किसी भी तरह से कोई चार्ज नहीं हटाया है. बल्कि छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जेएनयू छात्र प्रशासन के बहकावे में आने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग थी कि प्रशासन हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस को वापस ले और जब तक ऐसा नहीं होता है प्रदर्शन जारी रहेगा.