नई दिल्ली: जेएनयू में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जेएनयू स्टूडेंटस फीस बढ़ाने के नए सर्कूलर को लेकर एक महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ समय पहले छात्र जेएनयू कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच जेएनयू टीचर फेडरेशन के सदस्य आज एक दिन के धरने पर बैठे थे.
टीचर फेडरेशन के प्रोफेसर को छात्रों ने घेरा
वहीं फेडरेशन के सदस्यों की मांग थी कि छात्रों के हितों की रक्षा की जाए. इसलिए साबरमती होस्टल के पास फेडरेशन के सदस्य धरने पर बैठे हुए थे. तभी कुछ छात्र वहां पहुंचे और अतुल जोहरी नाम के प्रोफेसर को घेर लिया.
जेएनयू छात्रों ने प्रोफेसर को दौड़ाया
छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी की. हालात ऐसे हुए कि छात्रों ने प्रोफेसर को भागने के लिए मजबूर कर दिया. इतने पर भी छात्र नहीं रूके. प्रोफेसर आगे-आगे भाग रहे थे और छात्र उनके पीछे-पीछे नारेबाजी करते भागने लगे. छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ मुर्दाबाद और कैम्पस छोड़ने के नारे लगाए और उन्हें वहां से भगा दिया.