ETV Bharat / state

JNU छात्र प्रदर्शन: छात्रों ने प्रोफेसर को दौड़ाया! लगाए मुर्दाबाद के नारे

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 3:37 PM IST

जेएनयू में साबरमती होस्टल के पास जेएनयू टीचर फेडरेशन के सदस्य धरने पर बैठे हुए थे. तभी कुछ छात्र वहां पहुंचे और अतुल जोहरी नाम के प्रोफेसर को घेर लिया. उसके बाद प्रोफेसर आगे-आगे भाग रहे थे और छात्र उनके पीछे-पीछे नारेबाजी करते भागने लगे.

jnu fee hike issue, jnu protest
JNU छात्र प्रदर्शन

नई दिल्ली: जेएनयू में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जेएनयू स्टूडेंटस फीस बढ़ाने के नए सर्कूलर को लेकर एक महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ समय पहले छात्र जेएनयू कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच जेएनयू टीचर फेडरेशन के सदस्य आज एक दिन के धरने पर बैठे थे.

जेएनयू छात्रों ने प्रोफेसर को दौड़ाया

टीचर फेडरेशन के प्रोफेसर को छात्रों ने घेरा
वहीं फेडरेशन के सदस्यों की मांग थी कि छात्रों के हितों की रक्षा की जाए. इसलिए साबरमती होस्टल के पास फेडरेशन के सदस्य धरने पर बैठे हुए थे. तभी कुछ छात्र वहां पहुंचे और अतुल जोहरी नाम के प्रोफेसर को घेर लिया.

जेएनयू छात्रों ने प्रोफेसर को दौड़ाया
छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी की. हालात ऐसे हुए कि छात्रों ने प्रोफेसर को भागने के लिए मजबूर कर दिया. इतने पर भी छात्र नहीं रूके. प्रोफेसर आगे-आगे भाग रहे थे और छात्र उनके पीछे-पीछे नारेबाजी करते भागने लगे. छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ मुर्दाबाद और कैम्पस छोड़ने के नारे लगाए और उन्हें वहां से भगा दिया.

नई दिल्ली: जेएनयू में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जेएनयू स्टूडेंटस फीस बढ़ाने के नए सर्कूलर को लेकर एक महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ समय पहले छात्र जेएनयू कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच जेएनयू टीचर फेडरेशन के सदस्य आज एक दिन के धरने पर बैठे थे.

जेएनयू छात्रों ने प्रोफेसर को दौड़ाया

टीचर फेडरेशन के प्रोफेसर को छात्रों ने घेरा
वहीं फेडरेशन के सदस्यों की मांग थी कि छात्रों के हितों की रक्षा की जाए. इसलिए साबरमती होस्टल के पास फेडरेशन के सदस्य धरने पर बैठे हुए थे. तभी कुछ छात्र वहां पहुंचे और अतुल जोहरी नाम के प्रोफेसर को घेर लिया.

जेएनयू छात्रों ने प्रोफेसर को दौड़ाया
छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी की. हालात ऐसे हुए कि छात्रों ने प्रोफेसर को भागने के लिए मजबूर कर दिया. इतने पर भी छात्र नहीं रूके. प्रोफेसर आगे-आगे भाग रहे थे और छात्र उनके पीछे-पीछे नारेबाजी करते भागने लगे. छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ मुर्दाबाद और कैम्पस छोड़ने के नारे लगाए और उन्हें वहां से भगा दिया.

Intro:
एंकर वीओ..... JNU में क्षात्रों के विरोध प्रदर्शन का ये भी एक नजारा है जिस प्रोफेसर से क्षात्र शिक्षा लेते है उनसे ही पढ़कर बरे बरे अधिकारी या नेता बनते है उनके साथ ही ये क्षात्र क्या सुलूक कर रहे हैं आप भी देख सकते हैं जहां प्रोफेसर के खिलाफ मुर्दाबाद और कैम्पस छोड़ने का नारा लगाया रहे है और उन्हें वहां से भगा देते हैं इतना ही नही वे आगे आगे दौड़कर भाग रहे हैं और क्षात्र उनके पीछे पीछे नारे लगाते हुए भाग रहे हैं। JNU teacher Federation के सदस्य आज एक।दिन के धरने पर बैठे थे। सदस्यों की मांग थी थी छात्रों के।हितों की रक्षा की।जा सके इसीलिए साबरमती होस्टल के पास फ़ेडरेशन के बाहर सदस्यों बैठे हुए थे। तभी छात्र वहां पहुचे और अतुल जोहरी नाम को प्रोफ़ेसर को घेर लिया। देखिय कैसे प्रोफेसर आगे आगे भाग रहे हैं और छात्र उनके पीछे-पीछे नारेबाजी कर रहे है
Body:JNU me Professor ka virodh kiya student neConclusion:JNU professor k khilaf narebaji
Last Updated : Dec 9, 2019, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.