नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा चौक पर शुक्रवार को प्रखर हिन्दू नेता जय भगवान गोयल ने समान नागरिक संहिता बिल के समर्थन के लिए पूर्वी दिल्ली में घर-घर जाकर हैंड बिल पर समर्थन देने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान जय भगवान गोयल ने बताया कि देश लोगों के हस्ताक्षर लेने के लिए एक विशेष प्रकार के 2 लाख हैंड बिल तैयार करवाएं गए हैं.
इसमें समान नागरिक संहिता क्यों जरूरी है और समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद आम लोगों को होने वाले फायदों को विस्तार पूर्वक से बताया गया है. साथ ही इसी हैंड बिल में समान नागरिक संहिता के समर्थन में लोगों के हस्ताक्षर, नाम, पता व मोबाइल नम्बर लिखने का प्रावधान भी रखा गया है. उन्होंने इस बिल के समर्थन में ही कहा कि आज पहले दिन 1080 लोगों ने अपने हस्ताक्षर देकर इस अभियान का जोरदार समर्थन किया है, जिसमें आम नागरिक, बच्चे, बुढ़े व महिलाओं ने अपने हस्ताक्षर देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना अपार समर्थन दिया है. सभी लोगों ने समान नागरिक संहिता लागू हो, देश मजबूत हो, ऐसे भाव के साथ देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी को समर्थन व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें: Uniform Civil Code : मोदी सरकार की 'गुगली' पर टूट पड़ा विपक्ष, राज्यसभा का ये है कैलकुलेशन
क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?: यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी देशभर में रहने वाले सभी लोगों के लिए समान कानून. अब अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति या धर्म का हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तलाक हो या विवाह, अगर अपराध एक जैसे होंगे, तो सजा भी एक जैसी मिलेगी. अभी तलाक, विवाह, गोद लेने के नियम और संपत्ति विरासत पर धर्म के हिसाब से कानून है. मुस्लिम समाज में शरिया के आधार पर यह तय किया जाता है. उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बना रखे हैं.
इसे भी पढ़ें: नौ साल बाद क्यों, 2024 चुनाव की वजह से: सिब्बल ने यूसीसी को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना