ETV Bharat / state

रेफरेंडम 2020: सिखों को भड़काने की कोशिश में ISI, 'जागो' पार्टी का प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो और ऑडियो क्लिप्स के जरिए रेफरेंडम 2020 के लिए समर्थन मांगने की कोशिश को जागो पार्टी ने पाकिस्तान की नाकाम होने वाली कोशिश बताया है. पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में यहां पाकिस्तान एंबेसी के सामने आईएसआई का पुतला जलाया गया.

jago party protests at pakistan embassy
पाकिस्तान एंबेसी के सामने प्रोटेस्ट
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो और ऑडियो क्लिप्स के जरिए रेफरेंडम 2020 के लिए समर्थन मांगने की कोशिश को जागो पार्टी ने पाकिस्तान की नाकाम होने वाली कोशिश बताया है.

पाकिस्तान एंबेसी के सामने प्रोटेस्ट

इसी क्रम में पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में यहां पाकिस्तान एंबेसी के सामने आईएसआई का पुतला जलाया गया. साथ ही भारत में बैन सिख फॉर जस्टिस नाम के समूह के खिलाफ नारेबाज़ी की गई.



'दिल्ली के तमाम सिख संगठन नाराज हैं'


दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग माध्यमों से लोगों के पास ये संदेश पहुंचाया जा रहा है कि उन्हें रेफरेंडम 2020 का समर्थन करना चाहिए. मसलन, कुछ व्हाट्सएप ग्रुप्स में सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू की रिकॉर्डिंग आवाज में दिल्ली को खालिस्तान बनाने का हवाला देते हुए गुरुद्वारा शीतल साहिब और गुरुद्वारा बंगला साहिब में अरदास करने का ऐलान किया गया है. इसी से दिल्ली के तमाम सिख संगठन नाराज हैं. वो देश के बाहर बैठे हुए लोगों की इस कोशिश को देश को तोड़ने की नापाक कोशिश बता रहे हैं.

'हिंदुस्तान के नौजवानों को भड़का रहा है'


सरदार मनजीत सिंह जी के ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि पन्नू सिखों के लिए राज की बात कह रहा है. जबकि उसने खुद ने अपने सर पर उस्तरा फेर हुआ है. जो व्यक्ति खुद सिख नहीं बन सकता वो दूसरे सिखों के हक की बात कैसे कर सकता है.

वो कहते हैं कि पाकिस्तान और चीन से मिलने वाले पैसे के बल पर पन्नू ये सारी हरकतें कर रहा है और हिंदुस्तान के नौजवानों को भड़का रहा है. हालांकि उसकी ये कोशिशें कभी कामयाब नहीं हो पाएंगी.


जी.के ने कहा कि यदि किसी का कोई वाजिब मुद्दा है तो वो देश के भीतर रहकर अपनी आवाज उठा सकता है. हालांकि जो लोग पाकिस्तान और चीन जैसे देशों से पैसे लेकर हिंदुस्तानी सिखों को भड़काना चाह रहे हैं. उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने चुनौती दी कि अगर पन्नू में दम है तो वो हिंदुस्तान में आकर अपनी बात रखे.

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो और ऑडियो क्लिप्स के जरिए रेफरेंडम 2020 के लिए समर्थन मांगने की कोशिश को जागो पार्टी ने पाकिस्तान की नाकाम होने वाली कोशिश बताया है.

पाकिस्तान एंबेसी के सामने प्रोटेस्ट

इसी क्रम में पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में यहां पाकिस्तान एंबेसी के सामने आईएसआई का पुतला जलाया गया. साथ ही भारत में बैन सिख फॉर जस्टिस नाम के समूह के खिलाफ नारेबाज़ी की गई.



'दिल्ली के तमाम सिख संगठन नाराज हैं'


दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग माध्यमों से लोगों के पास ये संदेश पहुंचाया जा रहा है कि उन्हें रेफरेंडम 2020 का समर्थन करना चाहिए. मसलन, कुछ व्हाट्सएप ग्रुप्स में सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू की रिकॉर्डिंग आवाज में दिल्ली को खालिस्तान बनाने का हवाला देते हुए गुरुद्वारा शीतल साहिब और गुरुद्वारा बंगला साहिब में अरदास करने का ऐलान किया गया है. इसी से दिल्ली के तमाम सिख संगठन नाराज हैं. वो देश के बाहर बैठे हुए लोगों की इस कोशिश को देश को तोड़ने की नापाक कोशिश बता रहे हैं.

'हिंदुस्तान के नौजवानों को भड़का रहा है'


सरदार मनजीत सिंह जी के ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि पन्नू सिखों के लिए राज की बात कह रहा है. जबकि उसने खुद ने अपने सर पर उस्तरा फेर हुआ है. जो व्यक्ति खुद सिख नहीं बन सकता वो दूसरे सिखों के हक की बात कैसे कर सकता है.

वो कहते हैं कि पाकिस्तान और चीन से मिलने वाले पैसे के बल पर पन्नू ये सारी हरकतें कर रहा है और हिंदुस्तान के नौजवानों को भड़का रहा है. हालांकि उसकी ये कोशिशें कभी कामयाब नहीं हो पाएंगी.


जी.के ने कहा कि यदि किसी का कोई वाजिब मुद्दा है तो वो देश के भीतर रहकर अपनी आवाज उठा सकता है. हालांकि जो लोग पाकिस्तान और चीन जैसे देशों से पैसे लेकर हिंदुस्तानी सिखों को भड़काना चाह रहे हैं. उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने चुनौती दी कि अगर पन्नू में दम है तो वो हिंदुस्तान में आकर अपनी बात रखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.