ETV Bharat / state

DU Admission: एक अगस्त को आएगी पहली लिस्ट, 70 हजार छात्रों में सिर्फ 4500 को मिलेगा हॉस्टल - DU Admission 2023

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एक अगस्त को पहली लिस्ट जारी होगी. इसके साथ हॉस्टल अलॉटमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. वहीं, स्टूडेंट्स को हॉस्टल मिलना आसान नहीं होगा, क्योंकि DU में स्टूडेंट्स के मुकाबले होस्टल्स की काफी कमी है. इस वजह से स्टूडेंट्स को PG या प्राइवेट हॉस्टल पर निर्भर रहना पड़ता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एक अगस्त को स्नातक पाठ्यक्रम की 71 हजार सीट पर डीयू से संबद्ध कॉलेज की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी. इस लिस्ट के जारी होने के बाद से ही स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रोसेस शुरू हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में दिल्ली से बाहर के छात्रों को यहां रहने के लिए हॉस्टल की जरूरत पड़ेगी, लेकिन डीयू के हॉस्टल में सीट कम होने के चलते उनके पास आखिर में प्राइवेट हॉस्टल या पीजी का एकमात्र ऑप्शन होगा.

70 हजार छात्रों के लिए 4500 सीट: डीयू से संबद्ध 18 कॉलेज हैं, जिनमे करीब 4500 सीट हैं. सीट की संख्या कम होने के चलते और पूर्ण जानकारी नहीं होने की वजह से बहुत कम छात्रों को ही कॉलेज का हॉस्टल मिल पता है. वहीं, भारी संख्या में छात्र बाहर पीजी और हॉस्टल में दाखिला लेते हैं.

हॉस्टल के लिए CUET जरूरी: जहां एक तरफ डीयू के रेगुलर कॉलेज में दाखिला के लिए सीयूईटी अनिवार्य है. ठीक इसी प्रकार हॉस्टल की सुविधा भी सीयूईटी के आधार पर ही मिलेगा, जो उम्मीदवार हॉस्टल में दाखिला लेना चाहते हैं वह कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, 70 हजार सीट पर हॉस्टल की 4500 सीट बहुत कम है.

डीयू में क्यों हैं हॉस्टल की कमी?: डीयू के सभी कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा नहीं है. जिन कॉलेज में हैं वहां सीट कम है. नॉर्थ कैंपस में बड़े-बड़े कॉलेज हैं. जहां ज्यादा संख्या में छात्र दाखिला के लिए आवेदन करते हैं. यहां जब कॉलेज में दाखिला मिल जाता है तो हॉस्टल में दाखिला नहीं मिलता. इसके बाद छात्रों को बाहर प्राइवेट पीजी में जाना पड़ता है. जहां छात्रों से 4 से 5 हजार रूपए किराया लिया जाता है. हालांकि, डीयू से संबद्ध कॉलेज लगातार प्रयास कर रहे हैं कि हॉस्टल में सीट की संख्या बढ़ाई जाए.लेकिन फंड की कमी के चलते वह ऐसा नहीं कर पाते हैं.

इन कॉलेजों में हॉस्टल की सुविधा
इन कॉलेजों में हॉस्टल की सुविधा

DU में बन रहे हैं हॉस्टल: डीयू में भले ही इस साल हॉस्टल में दाखिला के लिए छात्रों को परेशानी हो, लेकिन अगले साल से उनकी कुछ परेशानी दूर हो जाएगी. डीयू में नए हॉस्टल बनाने को लेकर निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. जिसमें नॉर्थ कैंपस के ढाका कॉम्प्लेक्स में गर्ल्स और बॉयज के लिए हॉस्टल का निर्माण कार्य 289.61 करोड़ की लागत से शुरू होने वाला है. इस हॉस्टल के बनने से 530 बॉयज और 530 गर्ल्स को दाखिला मिलेगा. इसके अलावा ढाका कॉमोलेक्स में गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. यह हॉस्टल 161 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा, जिसमे एक हजार से अधिक गर्ल्स को दाखिला मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: DU Undergraduate Admission: पहली लिस्ट से पहले जारी हुई 'सिम्युलेटेड' लिस्ट, क्या करें क्या न करें

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एक अगस्त को स्नातक पाठ्यक्रम की 71 हजार सीट पर डीयू से संबद्ध कॉलेज की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी. इस लिस्ट के जारी होने के बाद से ही स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रोसेस शुरू हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में दिल्ली से बाहर के छात्रों को यहां रहने के लिए हॉस्टल की जरूरत पड़ेगी, लेकिन डीयू के हॉस्टल में सीट कम होने के चलते उनके पास आखिर में प्राइवेट हॉस्टल या पीजी का एकमात्र ऑप्शन होगा.

70 हजार छात्रों के लिए 4500 सीट: डीयू से संबद्ध 18 कॉलेज हैं, जिनमे करीब 4500 सीट हैं. सीट की संख्या कम होने के चलते और पूर्ण जानकारी नहीं होने की वजह से बहुत कम छात्रों को ही कॉलेज का हॉस्टल मिल पता है. वहीं, भारी संख्या में छात्र बाहर पीजी और हॉस्टल में दाखिला लेते हैं.

हॉस्टल के लिए CUET जरूरी: जहां एक तरफ डीयू के रेगुलर कॉलेज में दाखिला के लिए सीयूईटी अनिवार्य है. ठीक इसी प्रकार हॉस्टल की सुविधा भी सीयूईटी के आधार पर ही मिलेगा, जो उम्मीदवार हॉस्टल में दाखिला लेना चाहते हैं वह कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, 70 हजार सीट पर हॉस्टल की 4500 सीट बहुत कम है.

डीयू में क्यों हैं हॉस्टल की कमी?: डीयू के सभी कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा नहीं है. जिन कॉलेज में हैं वहां सीट कम है. नॉर्थ कैंपस में बड़े-बड़े कॉलेज हैं. जहां ज्यादा संख्या में छात्र दाखिला के लिए आवेदन करते हैं. यहां जब कॉलेज में दाखिला मिल जाता है तो हॉस्टल में दाखिला नहीं मिलता. इसके बाद छात्रों को बाहर प्राइवेट पीजी में जाना पड़ता है. जहां छात्रों से 4 से 5 हजार रूपए किराया लिया जाता है. हालांकि, डीयू से संबद्ध कॉलेज लगातार प्रयास कर रहे हैं कि हॉस्टल में सीट की संख्या बढ़ाई जाए.लेकिन फंड की कमी के चलते वह ऐसा नहीं कर पाते हैं.

इन कॉलेजों में हॉस्टल की सुविधा
इन कॉलेजों में हॉस्टल की सुविधा

DU में बन रहे हैं हॉस्टल: डीयू में भले ही इस साल हॉस्टल में दाखिला के लिए छात्रों को परेशानी हो, लेकिन अगले साल से उनकी कुछ परेशानी दूर हो जाएगी. डीयू में नए हॉस्टल बनाने को लेकर निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. जिसमें नॉर्थ कैंपस के ढाका कॉम्प्लेक्स में गर्ल्स और बॉयज के लिए हॉस्टल का निर्माण कार्य 289.61 करोड़ की लागत से शुरू होने वाला है. इस हॉस्टल के बनने से 530 बॉयज और 530 गर्ल्स को दाखिला मिलेगा. इसके अलावा ढाका कॉमोलेक्स में गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. यह हॉस्टल 161 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा, जिसमे एक हजार से अधिक गर्ल्स को दाखिला मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: DU Undergraduate Admission: पहली लिस्ट से पहले जारी हुई 'सिम्युलेटेड' लिस्ट, क्या करें क्या न करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.