नई दिल्ली/नोएडा: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ. परिणाम में छात्राओं का दबदबा रहा. हाईस्कूल की परीक्षा में पर्थला खंजरपुर बीआर इंटर कॉलेज की छात्रा इकरा ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल कर हाईस्कूल में जिला टॉप किया. इन्होंने 600 में से 577 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं दादरी स्थित वैदिक इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया इंटरमीडिएट में 500 में से 462 अंक हासिल कर जिला टॉपर बनी है.
छात्राओं का दबदबा: 10वीं व 12वीं परिणाम के मुताबिक टॉप 10 में छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या ज्यादा हैं. वहीं इस और जहां जिले में बेहतर अंक पाने पर विद्यार्थियों में खुशी दिखाई दीए, वहीं कई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई समेत अन्य कारणों से परीक्षा पास करने में असमर्थ भी रहे. जिले में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 1479 परीक्षार्थी फेल हो गए, तो वहीं 12वीं में 3225 विद्यार्थी सफल नहीं हो सके. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष जिले ने 12वीं के परीक्षा परिणाम में काफी सुधार किया हैं, जो बेहद खुशी की बात है. सभी उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को बधाई और जो इस वर्ष सफल नहीं हो सके, उन्हें निराश होने की नहीं मेहनत करने की आवश्यकता है.
इतने छात्रों ने छोड़ी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा: इस वर्ष भी दोनों कक्षाओं के 2408 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इनमें हाईस्कूल के 1206 और इंटर के 1202 शामिल हैं.
राजकीय के मुकाबले एडेड स्कूलों का रिजल्ट रहा बेहतर: जिले में राजकीय के मुकाबले एडेड स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा. दसवीं में जिले के टॉप 11 विद्यार्थी एडेड स्कूल के रहे, तो 12वीं में भी एडेड स्कूल के सभी 12 विद्यार्थियों ने जिले के टॉप 10 मेधावी विद्यार्थियों में अपनी जगह बनाई. जिले में सात राजकीय स्कूल हैं. 10वीं में राजकीय हाईस्कूल शादीपुर छिडौली के छात्र आयान ने टॉप 4 में जगह बनाई, जबकि 12वीं में राजकीय स्कूल का एक भी छात्र टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया.
इसे भी पढ़े: MCD Mayor Elections : दिल्ली नगर निगम का मेयर चुनाव कल