नई दिल्लीः राजधानी की सबसे साफ-सुथरी जगह और स्मार्ट सिटी में शामिल नई दिल्ली नगरपालिका परिषद भी खतरनाक कोरोना वायरस से अछूता नहीं रहा. गुरुवार को स्थानीय प्रशासन के निर्देश के बाद दिल्ली के हॉटस्पॉट में शामिल बंगाली मार्केट और बाबर रोड को सैनिटाइज किया गया. आपको बता दें कि गत दिनों बंगाली मार्केट इलाके में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए थे. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का फरमान जारी कर दिया.
इन इलाकों में चलाया गया विशेष अभियान
जिला मजिस्ट्रेट के विशेष निर्देश के अनुसार, एनडीएमसी इलाके के बंगाली मार्केट, बाबर रोड और उनके आसपास की गलियों, छोटी-गलियों, आवासीय परिसरों, पार्कों के सील किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्र में एक व्यापक अभियान चलाया गया. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव और बागवानी निदेशक चेलाहिया के नेतृत्व में 20 से अधिक लोगों की एक टीम ने यह अभियान चलाया.
बंगाली मार्केट बना 21वां हॉटस्पॉट
बता दें कि पॉश इलाके में शामिल बंगाली मार्केट सरकार द्वारा संक्रमण के लिहाज से सबसे खतरनाक इलाकों में शामिल नहीं था, लेकिन इलाके की सघन जांच अभियान में 3 कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद इस इलाके को भी 21वां हॉटस्पॉट माना गया. नई दिल्ली जिले की डीएम तन्वी गर्ग ने कड़ा रुख अपनाते हुए यहां घर-घर जाकर एक सघन अभियान चलाने का आदेश दिया.
कोरोना से बचने के लिए किया जागरूक
स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस के निर्देशों का पालन करने और नियमित हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान वहां नियुक्त पुलिस अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से घोषणा भी की जाती रही.