ETV Bharat / state

वर्ल्ड किडनी डे: जानिए कैसे काम कर रहा देश का सबसे बड़ा डायलिसिस अस्पताल - वर्ल्ड किडनी डे

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली में एक ऐसा अस्पताल खोला है, जहां किडनी की डायलिसिस सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है. यहां किसी भी तरह का कोई कैश काउंटर नहीं होगा. इलाज के साथ-साथ यहां खाना भी फ्री होगा.

India's largest Kidney dialysis hospital in Delhi
निशुल्क डायलिसिस अस्पताल
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: दुनियाभर में लोगों को किडनी संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूक करने और इन बीमारियों की रोकथाम के लिए आज वर्ल्ड किडनी डे मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली के लिए यह दिन खास है, क्योंकि हाल ही में दिल्ली को देश का सबसे बड़ा निशुल्क किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल मिला है. अस्पताल में अब तक रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा था लेकिन आज से यहां डायलिसिस की असल प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसी मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल में जाकर इस बात का जायजा लिया कि यहां पर पूरी प्रक्रिया कैसे काम करती है.

भारत का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल

अब तक हो चुके है 2500 से ज्यादा रेजिस्ट्रेशन

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा बताते हैं कि मौजूदा समय में अस्पताल में ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने डायलिसिस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस रजिस्ट्रेशन को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है. लेकिन जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनकी डायलिसिस प्रक्रिया शुरू हो गई है. वह कहती है कि शुरुआती दिनों में यहां लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.


कैसे ले सकते हैं सुविधा!
डायलिसिस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसी भी व्यक्ति को अपनी रिपोर्ट और डॉक्टर की रिकमेंडेशन के साथ रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन के साथ ही व्यक्ति को अस्पताल में तैनात डॉक्टर के पास भेजा जाता है. ताकि रिपोर्ट की जांच हो सके साथ ही ब्लड टेस्ट किया जा सके और अगर किसी और बीमारी की आशंका है, तो उसको लेकर भी जांच की जा सके. सब कुछ नॉर्मल आने के बाद व्यक्ति को डायलिसिस की डेट दी जाती है.

कोई बिलिंग काउंटर नहीं

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वेंकटेश बताते हैं यहां पर कोई बिलिंग काउंटर नहीं है और लोगों को सिर्फ रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के पास जाने की औपचारिकता पूरी करनी होती है. डेट मिलने के बाद उनका डायलिसिस किया जाता है. अस्पताल की मशीनों के बारे में बताते हुए डॉक्टर वेंकटेश कहते हैं कि यह मशीनें जर्मन से मंगाई गई है और दुनिया की सबसे आधुनिक मशीनों में से एक हैं. जहां मरीज आराम से बैठ कर अपना डायलिसिस कर आता है और फिर घर चला जाता है.

ये भी पढ़ें:-किडनी बचाना है तो 40 के बाद हर साल कराएं जांच: डॉ. मुखर्जी

लोगों को पसंद आ रहा अस्पताल
वही लोगों को भी यह सुविधा खूब पसंद आ रही है. जनकपुरी इलाके से अपनी पत्नी का डायलिसिस कराने के लिए आए संजीव बहन कहते हैं कि अब तक वह जहां डायलिसिस कर आते थे, वहां उन्हें 15-20000 रुपये खर्च करने पड़ते थे. लेकिन इस अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मुफ्त है. वो कहते हैं यह सुविधा किसी भी व्यक्ति के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है और उन्हें यहां आकर बहुत खुशी मिल रही है.

अपना डायलिसिस कराने आए सुरेश भी कुछ ऐसा ही कहते हुए बताते हैं कि मौजूदा समय में उन्हें ब्लड टेस्ट के लिए कहा गया है और अब तक उन्हें एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ा है. वो इसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को धन्यवाद देते हैं.



ये भी पढ़ें:-World Kidney Day: देश का पहला किडनी डायलिसिस अस्पताल, इलाज-दवा के साथ खाना भी फ्री!


'रोजाना 500 लोगों का डायलिसिस'

गौरतलब है कि बीते 7 मार्च को दिल्ली में देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल खोला गया है. इस अस्पताल में कुल 100 बेड है जिनके बिनाह पर रोजाना 500 लोगों का डायलिसिस यहां किया जा सकता है. अस्पताल के खुलने से उन लोगों को बहुत सहूलियत होगी जिन्हें डायलिसिस की लगातार जरूरत होती है.

नई दिल्ली: दुनियाभर में लोगों को किडनी संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूक करने और इन बीमारियों की रोकथाम के लिए आज वर्ल्ड किडनी डे मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली के लिए यह दिन खास है, क्योंकि हाल ही में दिल्ली को देश का सबसे बड़ा निशुल्क किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल मिला है. अस्पताल में अब तक रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा था लेकिन आज से यहां डायलिसिस की असल प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसी मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल में जाकर इस बात का जायजा लिया कि यहां पर पूरी प्रक्रिया कैसे काम करती है.

भारत का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल

अब तक हो चुके है 2500 से ज्यादा रेजिस्ट्रेशन

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा बताते हैं कि मौजूदा समय में अस्पताल में ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने डायलिसिस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस रजिस्ट्रेशन को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है. लेकिन जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनकी डायलिसिस प्रक्रिया शुरू हो गई है. वह कहती है कि शुरुआती दिनों में यहां लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.


कैसे ले सकते हैं सुविधा!
डायलिसिस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसी भी व्यक्ति को अपनी रिपोर्ट और डॉक्टर की रिकमेंडेशन के साथ रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन के साथ ही व्यक्ति को अस्पताल में तैनात डॉक्टर के पास भेजा जाता है. ताकि रिपोर्ट की जांच हो सके साथ ही ब्लड टेस्ट किया जा सके और अगर किसी और बीमारी की आशंका है, तो उसको लेकर भी जांच की जा सके. सब कुछ नॉर्मल आने के बाद व्यक्ति को डायलिसिस की डेट दी जाती है.

कोई बिलिंग काउंटर नहीं

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वेंकटेश बताते हैं यहां पर कोई बिलिंग काउंटर नहीं है और लोगों को सिर्फ रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के पास जाने की औपचारिकता पूरी करनी होती है. डेट मिलने के बाद उनका डायलिसिस किया जाता है. अस्पताल की मशीनों के बारे में बताते हुए डॉक्टर वेंकटेश कहते हैं कि यह मशीनें जर्मन से मंगाई गई है और दुनिया की सबसे आधुनिक मशीनों में से एक हैं. जहां मरीज आराम से बैठ कर अपना डायलिसिस कर आता है और फिर घर चला जाता है.

ये भी पढ़ें:-किडनी बचाना है तो 40 के बाद हर साल कराएं जांच: डॉ. मुखर्जी

लोगों को पसंद आ रहा अस्पताल
वही लोगों को भी यह सुविधा खूब पसंद आ रही है. जनकपुरी इलाके से अपनी पत्नी का डायलिसिस कराने के लिए आए संजीव बहन कहते हैं कि अब तक वह जहां डायलिसिस कर आते थे, वहां उन्हें 15-20000 रुपये खर्च करने पड़ते थे. लेकिन इस अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मुफ्त है. वो कहते हैं यह सुविधा किसी भी व्यक्ति के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है और उन्हें यहां आकर बहुत खुशी मिल रही है.

अपना डायलिसिस कराने आए सुरेश भी कुछ ऐसा ही कहते हुए बताते हैं कि मौजूदा समय में उन्हें ब्लड टेस्ट के लिए कहा गया है और अब तक उन्हें एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ा है. वो इसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को धन्यवाद देते हैं.



ये भी पढ़ें:-World Kidney Day: देश का पहला किडनी डायलिसिस अस्पताल, इलाज-दवा के साथ खाना भी फ्री!


'रोजाना 500 लोगों का डायलिसिस'

गौरतलब है कि बीते 7 मार्च को दिल्ली में देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल खोला गया है. इस अस्पताल में कुल 100 बेड है जिनके बिनाह पर रोजाना 500 लोगों का डायलिसिस यहां किया जा सकता है. अस्पताल के खुलने से उन लोगों को बहुत सहूलियत होगी जिन्हें डायलिसिस की लगातार जरूरत होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.