नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने मणिपुर में पिछले 2 महीनो से लगातार हो रही हिंसा के मुद्दे को लेकर शनिवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता जंतर मंतर पर एकत्रित हुए और मणिपुर हिंसा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि एक तरफ मणिपुर जल रहा है, दूसरी तरफ मोदी जी का प्रचार चल रहा है, जबकि पीएम को समय निकालकर मणिपुर हिंसा से पीड़ित लोगो के आंसू पोंछने चाहिए थे.
मणिपुर हिंसा को 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं, लेकिन मोदी जी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. शांति की अपील तक नहीं की. दुनियाभर की बातों पर ज्ञान देने वाले प्रधानमंत्री जी, मणिपुर पर कब बोलेंगे. यह आज एक बड़ा सवाल बन गया है? गृह मंत्री के दौरे के बाद हिंसा और बढ़ गई है. आखिर मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए आपका प्लान क्या है? जब हिंसा रोकनी है तब सरकार राहुल गांधी को रोक रही हैं.
-श्रीनिवास बीवी, भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष
इसे भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा के विरोध में NCP की महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कहा- डबल इंजन की सरकार फेल
श्रीनिवास बीवी ने कहा कि पीएम मोदी के पास मेरा बूथ सबसे मजबूत करने का समय है. अमित शाह के पास बिहार घूमने का वक्त है. जेपी नड्डा के पास राजस्थान जाकर झूठ परोसने का वक्त है, लेकिन इनमें से किसी के पास मणिपुर जाकर वहां का हाल जानने और लोगों के आंसू को पोछने का वक्त नहीं है. इस बारे में निरंकुश तानाशाह और उसकी बर्बर सरकार को जवाब देना होगा.
उन्होंने यह मांग कि प्रधानमंत्री, मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ें, मणिपुर में तत्काल सभी मिलिटेंट ग्रुप के पास से हथियार छीने, राज्य के मुख्यमंत्री को तुरंत बदले, संविधान के तहत कार्यवाही करे और प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का पैकेज बिना देरी उपलब्ध कराए, क्योंकि घोषित राहत पैकेज अपर्याप्त है.
इसे भी पढ़ें: मणिपुर के मौजूदा हालात के लिए बीजेपी और कांग्रेस जिम्मेदार: सीपीएम