नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर इलाके में स्थित तिहाड़ जेल में दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा कैदियों के लिए फ्री लीगल सर्विस सेंटर डेक्स का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैदियों को फ्री लीगल एडवाइजरी सुविधाओं को प्रदान करना रहेगा. जिससे उनके केस में उनको मदद मिल सके.
'कैदियों को मिलेगी कानूनी सलाह'
इस मौके पर हाईकोर्ट के जस्टिस जी एस सिस्तानी ने बताया कि इस लीगल सर्विस सेंटर के खुलने से यहां पर कैदियों के परिवार को काफी मदद मिलेगी. क्योंकि जो दिक्कत परेशानी आती है, वह जेल में बंद कैदियों के परिवार जन को आती है. कई बार ऐसा होता है कि कई लोगो को अपने केस के बारे में मालूम नही होता है और उनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यदि किसी बंदी के परिवार जन को कानूनी सलाह के लिए या फिर वकील की जरूरत पड़ती है तो वह परिवार यहां से वकील की भी सुविधा ले सकता है.
वही इस जेल में एक कम्प्यूटराइज सिस्टम भी लगाया गया है. जिससे जेल में बंदियों को कानूनी सलाह आसानी से मिल सकेगी. ऐसे में इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति संजय खन्ना, हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति धीरुभाई नरेंद्र भाई पटेल, न्यायमूर्ति जीएस सिस्तानी और न्यायमूर्ति एस मुरलीधर ने शिरकत की. वहीं दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेटरी कमल जीत अरोड़ा समेत सभी पदाधिकारियों इस समारोह में उपस्थित रहे.