नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी तैयारी शुरू कर दी है. पिछले दिनों गुजरात के दो दिन के दौरे से लौटने के बाद अब अरविंद केजरीवाल गोवा जाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 व 12 जनवरी को अरविंद केजरीवाल गोवा जाएंगे, जहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं व संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और वहां लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति को आगे बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस यूपी में उतारी लोकसभा चुनाव 2024 की टीम, मनीष मिश्रा को अमेठी की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन अलग-अलग रणनीतियों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा है. सोमवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच हुई बैठक में गोवा को लेकर भी सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोवा में आम आदमी पार्टी लोकसभा की दो सीटों में से एक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है और उसने कांग्रेस से अपनी मंशा भी जता दी है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गोवा की दो सीटों में से एक पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने चुनाव जीता था.
फिलहाल सीटों को अंतिम रूप देने के लिए इंडिया गठबंधन की दोनों पार्टियों एक बार फिर बातचीत करेंगी. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा भी अहम माना जा रहा है. बता दें कि वर्ष 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था. पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली थी. इससे आम आदमी पार्टी उत्साहित है और अब लोकसभा चुनाव में भी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ना चाहती है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे पर फिर चर्चा करेंगी कांग्रेस और आप