नई दिल्ली: त्योहार पर दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके. दरअसल बुधवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह सहित उत्तर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि अब तक कुछ अतिरिक्त ट्रेन चलकर और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर 22.5 लाख से अधिक सीट की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो.
उन्होंने बताया कि अब तक 102 जोड़ी और सात विशेष रेलगाड़ियों के 880 फेरे (ट्रिप) अधिसूचित किए गए हैं. इनमें 809 फेरे पूर्व दिशा की ओर जाने वाली और शेष 71 फेरे उत्तर व अन्य दिशाओं की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए अधिसूचित हैं. इस तरह करीब 17.5 लाख अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की गई है. वहीं 70 रेलगाड़ियों में 117 कोच जोड़े गए हैं और इस प्रकार 5.17 लाख से अधिक अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था हुई है. दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ को देखते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क किया गया है और यात्रियों की हर संभव मदद करने का निर्देश भी दिया गया है.
-
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा, "हर साल त्योहार के समय भीड़ होती है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 10 से 15% ज्यादा लोगों के यात्रा करने का अनुमान है। हमने उसी हिसाब से तैयारी की है। अधिक ट्रेन… pic.twitter.com/Olqo6WncTH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा, "हर साल त्योहार के समय भीड़ होती है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 10 से 15% ज्यादा लोगों के यात्रा करने का अनुमान है। हमने उसी हिसाब से तैयारी की है। अधिक ट्रेन… pic.twitter.com/Olqo6WncTH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा, "हर साल त्योहार के समय भीड़ होती है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 10 से 15% ज्यादा लोगों के यात्रा करने का अनुमान है। हमने उसी हिसाब से तैयारी की है। अधिक ट्रेन… pic.twitter.com/Olqo6WncTH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर परिचालन, वाणिज्य, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, बिजली, रेल सुरक्षा बल और रेलवे डॉक्टर के नामित कर्मचारियों के साथ मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे यात्रियों की मदद हो सके. मिनी-कंट्रोल रूम में टेलीफोन, ट्रेन सूचना, पैनल रूम कनेक्टिविटी, प्लेटफॉर्मों और सर्कुलेटिंग एरिया इत्यादि के सीसीटीवी फीड जैसी सुविधाएं हैं. साथ ही रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा सके. इतना ही नहीं, प्लेटफॉर्म पर भीड़ न बढ़े, इसके लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर टेंट लगाए गए हैं, जहां आरक्षण काउंटर सूचना बोर्ड आदि सुविधाएं दी गई हैं.
यह भी पढ़ें-इटावा रेल हादसे के बाद नॉर्दर्न रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, स्टेशनों पर बनाया गया हेल्प डेस्क
नई दिल्ली-दरभंगा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन: उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए नई दिल्ली-दरभंगा के बीच त्योहार स्पेशल 02254/02253 रेलगाड़ी चलने का निर्णय लिया गया है. 02254 नंबर से नई दिल्ली-दरभंगा आरक्षित एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 16 नवंबर को नई दिल्ली से शाम सात बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2:45 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 02253 नंबर से दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 17 नवंबर 2023 को दरभंगा से शाम छह बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा ,पटना जंक्शन, मोकामा जंक्शन, बरौनी जंक्शन और समस्तीपुर स्टेशन पर रुकेगी.