नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था. इसके साथ ही वह शराब तस्करों को चोरी की गाड़ियां उपलब्ध कराता था ताकि वह आसानी से तस्करी को अंजाम दे सके.
चार पिस्तौल, कारतूस और कई गाड़ियां बरामद
अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के अनुसार, क्राइम ब्रांच में तैनात हवलदार अजय और सिपाही ओम प्रकाश को सूचना मिली कि प्रदीप उर्फ गुरी बवाना इलाके में आएगा. जानकारी पर इंस्पेक्टर पीसी खंडूरी की देखरेख में एसआई सुभाष चंद्र, राकेश और युद्धवीर सिंह की टीम ने बवाना इलाके में जाल बिछाया. जैसे ही बदमाश पहुंचा पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. उसके पास से दो पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके साथ ही चोरी की एक कार और स्कूटी भी उसके पास से मिली.
हथियार और चोरी की गाड़ियां करता था सप्लाई
पूछताछ के दौरान आरोपी प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह कई बदमाशों को अवैध हथियार सप्लाई करता है. यूपी के कासगंज निवासी पप्पू से वह हथियार लेता है और उसे दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को देता है. इसके साथ ही शराब की तस्करी करने वाले लोगों को भी चोरी की गाड़ियां वह उपलब्ध करवाता है. उसके अन्य साथी सागर और टेकन की पहचान कर ली गई है. उनकी तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है.