नई दिल्ली : IIT दिल्ली ने सेंटर फॉर इंस्ट्रूमेंटेशन फिजिकल सिस्टम नाम से एक नए सेंटर का उद्धाटन किया है. इस सेंटर का उद्धाटन आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. वी. रामगोपाल राव ने किया है.
प्रधानमंत्री का सपना होगा साकार
इस विषय को लेकर आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. वी रामगोपाल राव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय को दोगुना करने का सपना है, लेकिन अगर हमें उनका सपना साकार करना और किसानों के जीवन को बेहतर बनाना है. तो तकनीक की बेहद आवश्यकता है.
कृषि के क्षेत्र में तकनीक से मिलेगी मदद
उन्होंने बताया कि मॉर्डन तकनीक के जरिये हम बारीक से बारीक जानकारी हासिल कर पाएंगे और किसान अपनी खेती को कैसे बढ़ा सकते हैं और किस तरह से अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं ये जान पाएंगे. ये सेंटर मल्टी अप्रोच के साथ काम करेगा साथ ही इसके जरिये कई विषयों पर हमारी समस्याओं का समाधान ढूंढने में हमारी मदद भी होगी.
जॉब सीकर नहीं जॉब गिवर बनेंगे छात्र
राव ने आगे बताया कि आज के समय मे टेक्नॉलिजी में हर दिन बदलाव हो रहा है. उसी को ध्यान में रखते हुए हमें वो सिस्टम डेवलेप करना है. जिससे हमें लाभ मिल सके और साथ ही हमारी कोशिश ये रहती हैं कि जो बच्चे यहां से पढ़कर जा रहे हैं वो जॉब प्रड्यूसर बने.
वर्तमान के साथ भविष्य की समस्याओं पर होगा काम
सेंटर के हेड सुब्रत कर ने बताया कि हमने ऐसे सेंटर को डिवेलप किया है जो वर्तमान ही नहीं भविष्य की समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा. सेंटर में अत्याधुनिक मशीनें और सॉफ्टवेयर मौजूद है जो छात्रों को कई अलग और अहम रिसर्च करने में मदद करेंगे.
एम्टेक पीएचडी के साथ शॉर्ट टर्म कोर्स उपलब्ध
इसके अलावा सेंटर के हेड ने बताया कि इस सेंटर के अंदर अभी एमटेक और पीएचडी कोर्स छात्रों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा छात्र सेंटर के अंदर नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए पार्ट टाइम कोर्स भी कर सकते हैं.