नई दिल्ली: कोरोना माहामारी से देश में आए आर्थिक संकट को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से आत्मनिर्भर बनने की अपील की है और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादन के इस्तेमाल पर जोर दिया है.
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अब आईआईटी दिल्ली भी अपना योगदान दे रहा है. बता दें कि आईआईटी दिल्ली ने अगले साल से 200 शोध कार्यों को पेटेंट कराने का लक्ष्य रखा है. जबकि इससे पहले 150 शोध कार्य पेटेंट किए जाते थे.
आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में अब आईआईटी दिल्ली ने भी कदम उठाया है. इसको लेकर आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने बताया कि देश की जरूरत को देखते हुए आईआईटी हमेशा से जनहित में कुछ न कुछ करने के लिए प्रयासरत रहता है.
इसी कड़ी में कोरोना काल को देखते हुए बड़ी संख्या में पीपीई किट, टेस्टिंग किट, मास्क आदि बनाए हैं. उन्होंने कहा कि देश पर आई हर चुनौती का मुकाबला करने और उसका समाधान निकालने के लिए आईआईटी दिल्ली काम कर रही है.
200 शोध कार्यों को पेटेंट करने का रखा लक्ष्य
वहीं प्रो. वी. रामगोपाल ने कहा कि आईआईटी दिल्ली ने पिछले कुछ सालों में हुए शोध और अनुसंधान कार्यों पर लगभग 350 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसका परिणाम भी सकारात्मक रहा है. वहीं स्टार्टअप शुरू करने की दिशा में आईआईटी दिल्ली ने पहला स्थान पाया है.
वहीं उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगामी साल से 200 शोध कार्यों को पेटेंट कराने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि अभी तक 150 शोध कार्य के 150 पेटेंट किए जाते थे.